वंचित हैल्थ वर्कर एवं फंरट लाईन वर्कर का मंगलवार को होगा कोविड-19 टीकाकरण - JALORE NEWS
![]() |
Deprivation-Health-Worker-and-Virtual-Line-Worker-to-get-Kovid-19-Vaccination-on-Tuesday |
वंचित हैल्थ वर्कर एवं फंरट लाईन वर्कर का मंगलवार को होगा कोविड-19 टीकाकरण - JALORE NEWS
JALORE ( 15 फरवरी 2021 ) चिकित्सा विभाग के कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को कोविड 19 टीकाकरण से वंचित रहे हैल्थ वर्कर एवं फंरट लाईन वर्कर को कोरोना बचाव का टीका लगाया जायेगा।जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोविड 19 टीकाकरण से वंचित रहे हैल्थ वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर का टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण हेतु जिले में 6 स्थानो पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया है। जिले में जिला मुख्यालय पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र जालोर में दो टीमों द्वारा 2 टीकाकरण सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर, भीनमाल, चितलवाना एवं सांचौर में कोविड 19 टीकाकरण किया जायेगा। उक्त टीकाकरण सत्रों में कोविड 19 टीकाकरण से वंचित रहे हैल्थ वर्कर एवं फं्रट लाईन वर्कर का टीकाकरण किया जायेगा।
Deprivation Health Worker and Virtual Line Worker to get Kovid-19 Vaccination on Tuesday - JALORE NEWS
JALORE (15 February 2021) Under the Kovid 19 Vaccination Campaign of the Medical Department, on Tuesday, Kovid 19 Vaccination Health Health Worker and Virtual Line Worker will be vaccinated with Corona Rescue. District Reproductive and Child Health Officer Dr. Ramashankar Bharti said Health workers and front line workers will be vaccinated from Kovid 19 vaccination in the district on Tuesday. Vaccination sessions have been organized at 6 places in the district for vaccination. Kovid 19 vaccinations will be done at Community Health Centers Ahor, Bhinmal, Chitalwana and Sanchore in 2 vaccination sessions by two teams at Maternal and Child Health Center Jalore at district headquarters in the district. In the said vaccination sessions, Kovid 19 vaccinated health workers and front line workers will be vaccinated.
एक टिप्पणी भेजें