गार्गी बालिका प्रोत्साहन व इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार समारोह में जिले की 1932 छात्राऐं होंगी सम्मानित - JALORE NEWS
![]() |
1932-students-of-the-district-will-be-honored |
गार्गी बालिका प्रोत्साहन व इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार समारोह में जिले की 1932 छात्राऐं होंगी सम्मानित - JALORE NEWS
JALORE ( 15 फरवरी 2021 ) बालिका शिक्षा फाउण्डेशन, जयपुर एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में 16 फरवरी मंगलवार को जिले की 1932 प्रतिभावान बालिकाओं को ब्लॉक स्तर उनकी बोर्ड परीक्षाओं में उपलब्धियों के आधार पर गार्गी, बालिका प्रोत्साहन व इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक जालोर मोहनलाल मेघवाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित सैकण्डरी एवं प्रवेशिका परीक्षा 2020 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राऐं जो कि वर्तमान सत्र 2020-21 में कक्षा 11 में राज्य के किसी भी राजकीय अथवा गैर राजकीय विद्यालय में नियमित अध्ययनरत है उन्हें गार्गी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार कक्षा 12 में कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2020 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। वही जिले में विभिन्न वर्गों में जिला स्तर पर प्रथम रहने पर इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त पात्र छात्राओं को 16 फरवरी 2021 बसंत पंचमी को जिला स्तर एवं पंचायत समिति स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा करवाया जायेगा।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सैकण्डरी एवं प्रवेशिका परीक्षा 2019 की पात्र छात्राओं का जिन्हें गत वर्ष 10 फरवरी 2020 को कक्षा 11 में नियमित अध्ययनरत रहने पर प्रथम किस्त का भुगतान ऑनलाईन किया गया था। उन छात्राओं को वर्तमान में कक्षा 12 में नियमित अध्ययनरत रहने पर द्वितीय किश्त हेतु शालादर्पण पोर्टल पर पुनः ऑनलाईन आवेदन करना होगा इसके लिए पोर्टल बालिका शिक्षा फाउण्डेशन जयपुर द्वारा शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा। उक्त छात्राओं की राशि उनके बैंक खातों में सीधे ही बालिका शिक्षा फाउण्डेशन, जयपुर द्वारा स्थानान्तरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रथम किस्त प्राप्त करने वाली बालिकाओं हेतु ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021 निर्धारित है। ऑनलाईन आवेदन करने वाली छात्राओं के आधारकार्ड में अंकित नाम एवं जन्म तिथि का अंकतालिका में अंकित नाम एवं जन्मतिथि समान होने पर ही आवेदन किया जाना संभव होगा। असमानता की स्थिति में अंकतालिका के अनुसार नाम एवं जन्मतिथि, आधारकार्ड में अपडेशन करवाये जाने पर ही ऑनलाईन आवेदन किया जा सकेगा।
एक टिप्पणी भेजें