दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में जोडने के उद्देश्य से दो दिवसीय ‘‘वातावरण निर्माण कार्यक्रम‘‘ का शुभारंभ - JALORE NEWS
![]() |
Inauguration-of-two-day-Environment-Building-Program |
दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में जोडने के उद्देश्य से दो दिवसीय ‘‘वातावरण निर्माण कार्यक्रम‘‘ का शुभारंभ - JALORE NEWS
JALORE ( 15 फरवरी 2021 ) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के निर्देषानुसार जिले के विशेष आवष्यकता वाले दिव्यांग बालक-बालिकाओं का मुख्यधारा में समायोजन, समाज में इनके प्रति सकारात्मक सोच का निर्माण, भेदभाव को रोकने, उनके अन्तर्निहित योग्यताओं को बढाकर उत्साहवर्द्धन करने, इनके अधिकारों एवं क्षमताओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देष्य से दो दिवसीय जिला स्तरीय ‘‘वातावरण निर्माण कार्यक्रम‘‘ का शुभारंभ संदर्भ कक्ष स्थित राउमावि आहोर रोड जालोर में रामलाल मेघवाल पूर्व विधायक विधानसभा क्षेत्र जालोर के मुख्य अतिथ्य, कानाराम भारद्वाज अध्यक्ष जिला दिव्यांग सेवा समिति जालोर, मनीष ठाकुर प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम षिवाजी नगर जालोर, शांतिलाल दवे प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालोर के विषिष्ट आतिथ्य में प्रारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने अपने उद्बोधन में राजस्थान सरकार द्वारा हर संभव विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बालक-बालिकाओं को आर्थिक के साथ-साथ मानसिक सम्बलन प्रदान करते हुए षिक्षा की मुख्यधारा में लाने एवं दिव्यांगों को शैक्षिक रूप से सुदृढ़ करते हुए उन्हें आर्थिक एवं मानसिक रूप से तैयार करने के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों को स्वतंत्र रूप से जीने की बात कही। विषिष्ठ अतिथि शांतिलाल दवे एवं मनीष ठाकुर ने भी दिव्यांगों को मिलने वाली राजकीय सहायता के बारे में जानकारी दी। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन दिव्यांग बालक-बालिकाओं की कुर्सी दौड़, 50 मीटर दौड़, चम्मच दौड़, गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम के अंत में चन्द्रकांत रामावत सहायक परियोजना समन्वयक द्वारा उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर ईष्वरसिंह सहायक परियोजना समन्वयक, मीठालाल सांखला सहायक लेखाधिकारी -द्वितीय, चन्द्रपाल विष्नोई कार्यक्रम अधिकारी, दिनेष कुमार आई.ई.डी. प्रभारी, चन्द्रषेखर आर.टी., मुनीराम आर.टी., पियुष कुमार दवे आर.टी., प्रवीण कुमार चौहान आर.टी., बंषीधर कनवंत आर.टी., कमलेष मीना आर.टी. एवं जिला कार्यालय से अन्य कार्मिकों सहित कई जन उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें