Jalore News
प्रतियोगिता के पहले दिन,दो मैच खेले गए, पहला उद्दघाटन मैच नरपुरा व नारणावास बीच खेला गया वही दूसरा मैच नून व मोदरान के बीच खेला गया। पहले मैच में नरपुरा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में सात विकेटो के नुकसान से 129 रन बनाए। सर्वाधिक रन नरपुरा के कप्तान कुलदीप सिंह ने 26 गेंदों में 6 छक्कों व 2 चौको की मदद से 55 रन बनाए। 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नारणावास टीम 10 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर मात्र 97 रन ही बना पाई। जिसमें नरपुरा ने नारणावास को 32 रन से हराया। इस मैच में मेन ऑफ द मैच नरपुरा टीम के कुलदीपसिंह को मिला। वही दोपहर के बाद दूसरा मैच नून व मोदरान के बीच शुरू हुआ जिसमें मोदरान ने टॉस जीतकर नून टीम को बल्लेबाजी के लीए आमंत्रित किया जिसमें नून पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरो में शानदार 125 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज व कप्तान सुरेश वालोणी ने मात्र 5 गेंदों में 1 छक्के व 2 चौको की मदद से 15 रन बनाए, सलामी बल्लेबाज छगनलाल सुथार 19 रन, कमलेश सादानी 39 रन, रविन्द्र राव 14 रन, मोहम्मद रफ़ीक़ 3 रन, राज़ पालीवाल 5 रन, अमर सैन 12 रन की मदद से नून ने 6 विकेटों की नुकसान पर 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मोदरान टीम ने मात्र 6 ओवरों 126 रन बनाकर 10 विकेटों से एक तरफ़ा जीत हासिल की। मोदरान के सलामी बल्लेबाज मयूर रावल ने नाबाद 14 गेंदों में 3 छक्के व 2 चौको की मदद से 30 रन बनाए वही कपिल सोलंकी ने 23 गेंदों में 9 छक्के व 6 चौको की मदद से 82 रन की नाबाद धुहाधार बल्लेबाजी की।इस मैच में में ऑफ द मैच कपिल सोलंकी को मिला
धारेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह हुआ आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Narpura-defeated-Naranavas-by-32-runs-in-the-opening-match |
उद्दघाटन मैच में नरपुरा ने नारणावास को 32 रन से हराया -Narpura defeated Naranavas by 32 runs in the opening match.
JALORE ( 15 फरवरी 2021 ) देवनगरी नून गांव में धारेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को मुख्य अतिथि श्री रामपुरीजी महाराज रामदेव मठ नून, विशिष्ट अतिथि हमीरसिंहजी राजपुरोहित सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत नून, कपूरजी पुनमाजी गलाणी, किशोरसिंहजी मोडाणी एवम रा.उ.मा.विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों के आतिथ्य में हुआ। मीडिया प्रभारी दिनेश हिराणी ने बताया कि पहली गेंद रामपुरीजी महाराज ने खेलकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
प्रतियोगिता के पहले दिन,दो मैच खेले गए, पहला उद्दघाटन मैच नरपुरा व नारणावास बीच खेला गया वही दूसरा मैच नून व मोदरान के बीच खेला गया। पहले मैच में नरपुरा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में सात विकेटो के नुकसान से 129 रन बनाए। सर्वाधिक रन नरपुरा के कप्तान कुलदीप सिंह ने 26 गेंदों में 6 छक्कों व 2 चौको की मदद से 55 रन बनाए। 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नारणावास टीम 10 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर मात्र 97 रन ही बना पाई। जिसमें नरपुरा ने नारणावास को 32 रन से हराया। इस मैच में मेन ऑफ द मैच नरपुरा टीम के कुलदीपसिंह को मिला। वही दोपहर के बाद दूसरा मैच नून व मोदरान के बीच शुरू हुआ जिसमें मोदरान ने टॉस जीतकर नून टीम को बल्लेबाजी के लीए आमंत्रित किया जिसमें नून पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरो में शानदार 125 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज व कप्तान सुरेश वालोणी ने मात्र 5 गेंदों में 1 छक्के व 2 चौको की मदद से 15 रन बनाए, सलामी बल्लेबाज छगनलाल सुथार 19 रन, कमलेश सादानी 39 रन, रविन्द्र राव 14 रन, मोहम्मद रफ़ीक़ 3 रन, राज़ पालीवाल 5 रन, अमर सैन 12 रन की मदद से नून ने 6 विकेटों की नुकसान पर 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मोदरान टीम ने मात्र 6 ओवरों 126 रन बनाकर 10 विकेटों से एक तरफ़ा जीत हासिल की। मोदरान के सलामी बल्लेबाज मयूर रावल ने नाबाद 14 गेंदों में 3 छक्के व 2 चौको की मदद से 30 रन बनाए वही कपिल सोलंकी ने 23 गेंदों में 9 छक्के व 6 चौको की मदद से 82 रन की नाबाद धुहाधार बल्लेबाजी की।इस मैच में में ऑफ द मैच कपिल सोलंकी को मिला
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें