प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया गुरूवार को जालोर जिले के दौरे पर - JALORE NEWS
![]() |
In-charge-minister-Pramod-Jain-on-Thursday-visited-Jalore-district |
प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया गुरूवार को जालोर जिले के दौरे पर - JALORE NEWS
JALORE ( 16 फरवरी 2021 ) जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया 18 फरवरी, गुरूवार को जालोर जिले के दौर पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य के खान एवं गोपालन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया 18 फरवरी गुरूवार को दोपहर 1 बजे जीरावला जैनतीर्थ से रवाना होकर दोपहर 3 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे सर्किट हाऊस में जनसुनवाई करेंगे तत्पश्चात् सायं 4 बजे जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जालोर से सायं 7 बजे पावापुरी गौशाला के लिए प्रस्थान करेंगे।
In-charge minister Pramod Jain on Thursday visited Jalore district
Jalore (16 February 2021) Minister in-charge of the district Pramod Jain Bhaya will be on the round of Jalore district on Thursday, 18 February. As per the schedule, Pramod Jain Bhaya, Minister of Mines and Cattle Department of the state and in-charge of the district, will leave Jeeravala Jainathirth at 1 pm on February 18 and reach Jalore at 3 pm, where he will conduct public hearing at the circuit house and then at 4 pm with the District Magistrates Will hold review meeting. He will leave for Pavapuri Gaushala at 7 pm from Jalore.
एक टिप्पणी भेजें