पूर्व दिल्ली के मंगोलपूरी के रिंकू शर्मा हत्या के आरोपी गिरफ्तार को लेकर हिंदू जागरण मंच जालोर ने ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
![]() |
Hindu-Jagran-Manch-Jalore-submitted-memorandum-regarding-arrest-of-Rinku-Sharma-murder-accused-of-Mangolpuri-Delhi |
पूर्व दिल्ली के मंगोलपूरी के रिंकू शर्मा हत्या के आरोपी गिरफ्तार को लेकर हिंदू जागरण मंच जालोर ने ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
JALORE ( 15 फरवरी 2021 ) भारत देश में हिन्दू धर्म के मानने वाले लोगों की धर्म के नाम पर चिन्हित कर की जाने वाली निर्मम हत्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है जिसमें कुछ दिन पूर्व दिल्ली के मंगोलपूरी के रिंकू शर्मा का नाम भी जुड़ गया! पिछले साल अगस्त में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर इलाके में मार्च निकाला गया था। इसमें रिंकू शर्मा ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। मार्च के बाद नसरुद्दीन, इस्माइल अन्य आरोपियों की रिंकू के परिजनों से कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में वे हत्या की धमकी दे रहे थे। बुधवार रात आरोपी उसके घर पहुंचे और झगड़ने लगे। इस दौरान एक आरोपी ने रिंकू पर चाकू से हमला कर दिया। रिंकू जब अस्पताल में थे, आरोप है कि उस वक्त भी आरोपियों ने वहां मारपीट की। गुरुवार सुबह रिंकू की इलाज के दौरान मौत हो गई। कब तक हम हिंदू समुदाय इस प्रकार के धर्म के नाम पर हो रही हत्याओं के खौफ मे रहेगे! जिस प्रकार से भारत जेसे लोकतांत्रिक देश में धर्म का पालन करने वाले लोगों की इस प्रकार से हत्याएं की जा रही है वो देश के कानून पर सवाल खड़े करती है अब इस देश में हम अपने धर्म का पालन भी नहीं कर सकते हैं 'जय राम' बोलने पर हत्या कर दी जाएगी! इस तरह की हो रही हत्याओं से संपूर्ण भारत में हिंदू समुदाय में बहुत ज्यादा रोष है हिंदू जागरण मंच जालोर कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ़ कठोर से कठोर कार्यवाही कर सजा सुनाई जाए। इस अवसर पर प्रान्त युवा वाहिनी संयोजक अनिल कुमार ,जिला अध्यक्ष उत्तम सोनी , जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ,महामंत्री अरुण वैष्णव , जिला प्रवक्ता नितेश भटनागर जिला अखाड़ा प्रमुख पवन कुमार, जिला विधि प्रमुख श्रवण सिंह राजपुरोहित , महावीर सिंह, भरत माली , ईश्वर सिंह , प्रेम देवासी एवं अन्य मौजूदा थे !
एक टिप्पणी भेजें