जिले में 86 नए कोरोना पॉजीटिव आए , अब तक कोरोना वायरस से 6233 हुए संक्रमित, 5793 हो चुके हैं स्वस्थ - JALORE NEWS
86-new-corona-positives-came-in-the-district |
जिले में 86 नए कोरोना पॉजीटिव आए , अब तक कोरोना वायरस से 6233 हुए संक्रमित, 5793 हो चुके हैं स्वस्थ - JALORE NEWS
JALORE ( 11 मार्च 2021 ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि रविवार को जिले में 86 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है।
जिले में 13 जालोर शहर, 21 भीनमाल, 2 बागोड़ा, 3 बागरा, 1 बाकरा, 1 भादू भीनमाल, 1 चंदराई, 1 चांदना, 1 चोराउ, 2 डेडवा, 1 देबावास, 1 दूठवा, 4 थलवाड़, 3 सांचौर, 1 जाखल, 1 जवाई बांध, 1 करड़ा, 1 करड़ा रोड, 1 कावतरा, 1 खेतलावास, 1 लुनियासर, 1 नरता, 1 निम्बला, 2 निंबावास, 2 पथमेड़ा सांचौर, 1 पुनासा, 1 रानोदर, 1 राजीकावास, 1 रानीवाड़ा, 1 रोड़ा, 6 सांथू, 1 सायला, 1 आहोर, 1 ऊन, 2 उनड़ी एवं 2 वलदरा में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है
।
जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 6233 हो गई है। इनमें से 5793 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 15 हजार 891 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 8 हजार 758 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव केस 381 है।
86 new corona positives arrived in the district, so far 6233 infected with corona virus, 5793 have become healthy - JALORE NEWS
JALORE (11 March 2021) Chief Medical and Health Officer Gajendra Singh Deval said that 86 new persons have been found infected with the corona virus in the district on Sunday.
The district has 13 Jalore cities, 21 Bhinmal, 2 Bagoda, 3 Bagra, 1 Bakra, 1 Bhadu Bhinmal, 1 Chandrai, 1 Chandna, 1 Chorau, 2 Dedwa, 1 Debavas, 1 Duthwa, 4 Thalwad, 3 Sanchore, 1 Jakhal, 1 Jawai Dam, 1 Karada, 1 Karada Road, 1 Kawatra, 1 Khetalavas, 1 Lunissar, 1 Narta, 1 Nimbala, 2 Nimbavas, 2 Pathmaheda Sanchore, 1 Punasa, 1 Ranodar, 1 Rajikavas, 1 Raniwara, 1 Ronda, 6 Santhu, In 1 Sayla, 1 Ahor, 1 Wool, 2 Undi and 2 Valdara, a person has been found to be Corona positive.
The number of corona positives in the district has increased to 6233. 5793 of these have become healthy. So far, 2 lakh 15 thousand 891 samples have been investigated by the department, out of which 2 lakh 8 thousand 758 reports have been received negative. There are 381 active cases in the district.
एक टिप्पणी भेजें