श्री अजारी खेतलाजी युवा मंडल ने लगाए परिंडे - JALORE NEWS
![]() |
Shri-Ajari-Khetlaji-Yuva-Mandal-imposed-birds |
श्री अजारी खेतलाजी युवा मंडल ने लगाए परिंडे - JALORE NEWS
रिपोर्ट - दिपक कुमार ( जावाल से)
जालौर ( 6 मई 2021 ) सिरोही जिला के निकट रामपुरा गर्मियों में जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, पक्षियों के लिए दाना-पानी ढूंढ पाना भी उतना ही मुश्किल होता है। ऐसे में कई बेजुबान पक्षी दाना-पानी नहीं मिलने की वजह से अपनी जिंदगी भी नहीं बचा पाते साथ ही शहरीकरण बढ़ने से पक्षियों की जीवनचर्या और मुश्किल हो गई है। उनके लिए बेहतर जरुरी खाद्य सामग्री एवं पानी को ढूंढ पाने में कठिनाई से जीवन संकट में पड़ जाता है। कई बेजुबान पक्षी इस भीषण गर्मी में प्यास से छटपटाते हुए दम तोड़ देते हैं। इसके लिए रामपुरा में गांव में बुधवार को श्री खेतलाजी युवा मण्डल द्वारा 25 परिंडे लगाए वही इससे पहले 700 परिण्डे भी लगा चुके है । इस दौरान कपिल प्रजापत, प्रतीक,दीपू,हितेश, तिलक, विक्रम आदि मौजूद रहे ।
Shri Ajari Khetlaji Yuva Mandal imposed birds - JALORE NEWS
JALORE (6 May 2021) Rampura near Sirohi district is equally difficult for birds to find grain and water in the summer as mercury rises. In such a situation, due to the lack of water, many birds can not save their lives and due to increasing urbanization, the life of birds has become more difficult. Life becomes in danger due to difficulty in finding the food and water that are better for them. Many unruly birds succumb to thirst in this scorching heat. For this, Shri Khetalaji Yuva Mandal planted 25 birds in the village on Wednesday in Rampura, 700 trees have also been planted earlier. During this, Kapil Prajapat, Prateek, Deepu, Hitesh, Tilak, Vikram etc. were present.
एक टिप्पणी भेजें