पीईईओ के नेतृत्व में बाजार का निरीक्षण कर दुकानदारों को किया पाबंद - JALORE NEWS
![]() |
Restricted-shoppers-by-inspecting-the-market-under-the-leadership-of-PEEO |
पीईईओ के नेतृत्व में बाजार का निरीक्षण कर दुकानदारों को किया पाबंद - JALORE NEWS
रिपोर्ट दिपक कुमार ( जावाल से)
जालौर ( 6 मई 2021 ) सिरोही जिले में जावाल से समावर्ती वराड़ा गांव में गुरुवार को निगरानी कमेटी, ग्राम पंचायत वराडा ने पीईईओ भँवरलाल पुरोहित की अगुवाई मे गाँव के बाजार का निरीक्षण किया । अध्यापक संजय शर्मा ने बताया कि इस दौरान दो सब्जी विक्रेताओं की दुकान निर्धारित समयावधि के बाद भी खुली पायी गई । जिस पर PEEO भँवर लाल पुरोहित व बीट कांस्टेंबल सोहन लाल, मुफल लाल ने सख्त चेतावनी देते हुए तुरन्त उनकी दुकान बंद करवाई गई। साथ ही विवाह समारोह वाले परिवार को भी कोविड महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा गाईडलाईन की पालना पूर्णरूप से करने हेतु पाबन्द किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता मोहम्मद रफीक,मोहन लाल सुथार,गोवाराम मेघवाल,मेश कुमार, लक्ष्मण घाँची,BLO संजय शर्मा,पेकाराम,गजेन्द्र सुथार सहित निगरानी कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
Restricted shoppers by inspecting the market under the leadership of PEEO - JALORE NEWS
JALORE (6 May 2021): On Thursday, the Monitoring Committee, Gram Panchayat Varada inspected the village market under the leadership of PEEO Bhanwarlal Purohit in Varada village encompassing Jawal in Sirohi district. Teacher Sanjay Sharma said that during this time the shop of two vegetable vendors was found open even after the stipulated time. On which PEEO Bhanwar Lal Purohit and Beat Constable Sohan Lal, Mufal Lal gave strict warning and closed their shop immediately. Also, the family with marriage ceremony was also banned to fulfill the covid epidemic Red Alert Public Discipline Pakhwada Guideline. Members of the monitoring committee were present on the occasion, including lecturers Mohammad Rafiq, Mohan Lal Suthar, Govaram Meghwal, Mesh Kumar, Laxman Ghanchi, BLO Sanjay Sharma, Pekaram, Gajendra Suthar.
एक टिप्पणी भेजें