भारत के खिलाफ मेच खेलने वाली टीम चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका - JALORE NEWS
![]() |
Big-blow-to-New-Zealan-team-before-championship-final |
भारत के खिलाफ मेच खेलने वाली टीम चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका - JALORE NEWS
JALORE NEWS ( 10 जुन 2021 ) भारत के खिलाफ इसी महीने खेले जाने वाले आइसीसी के पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। पहले स्पिनर मिशेल सैंटनर और उसके बाद अब कप्तान केन विलियमसन के चोट की खबर आई है। ये दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं। अब भारत के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने पर संशय बना हुआ है।
आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को लेकर इतनी ज्यादा बातें की जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही खिताब जीतने की हकदार है और दावेदार भी। दिग्गजों ने न्यूजीलैंड की टीम को भारत पर तरजीह दी है। इसके पीछे की वजह है कि टीम इंग्लैंड में भारत से पहले पहुंची और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल रही। इंग्लिश कंडीशन में टेस्ट मैच खेलने से पहले न्यूजीलैंड की टीम को फायदा मिलने की बात कही जा रही है।
कप्तान विलियमसन और स्पिनर सैंटनर चोटिल
जिस चीज तो न्यूजीलैंड के लिए फायदेमंद बताया जा रहा था वही टीम के लिए नुकसान दायक भी साबित हो सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने की वजह से कप्तान केन विलियमसन चोटिल हो गए। वहीं स्पिनर मिशेल सैंटनर भी चोट की वजह से टीम से बाहर बैठे हैं। सैंटनर की अंगुली में कट आया है जिसकी वजह से उनके आगे खेलने पर संशय है। वहीं कप्तान विलियमसन की कोहनी में चोट है और इसी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे।
उधर टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कप्तान के चोट की वजह से बर्मिंघम मे खेले जाने वाले टेस्ट मैच से बाहर होने की खबर दी। उन्होंने बताया, कोहनी में लगी चोट की वजह से केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह इस चोट से उबरकर भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम का हिस्सा होंगे।
एक टिप्पणी भेजें