अलीगढ़ जिले में जनपद में 24 केंद्रों के 36 बूथों पर 1687 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका - JALORE NEWS
![]() |
Vaccine-is-the-biggest-weapon-to-end-the-corona-epidemic |
कैरोना महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार - Vaccine is the biggest weapon to end the corona epidemic
JALORE NEWS अलीगढ़, ( 09 जून 2021 ) जनपद में कोविडा टीकाकरण अभियान चल रहा है जिसके तहत बुधवार को 6129 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लगाया गया । कोविड-19 टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह बरकरार रहा । युवा वैक्सीनेशन को लेकर बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं । जिले में निश्चित तौर पर वैक्सीनेशन की गति बढ़ रही है । कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है । टीका लगवाने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है । अगर संक्रमण हो भी गया है तो मरीज की स्थिति गंभीर नहीं होती ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीपी सिंह कल्याणी ने बताया कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह का लोगों के मन में कोई भ्रम नहीं है । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी हो गया है, वरना कोरोना की लड़ाई अधूरी रह जाएगी । इसलिए लोग अधिक से अधिक टीका लगवाने को आगे आएं और टीका लगवाएं । टीका लगवाने वालों में युवाओं की संख्या अधिक है । उन्होंने कहा कि टीका लगवाने की वजह से जिले में कोरोना उपचाराधीन मरीजों की संख्या में गिरावट आई है ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को 52 बूथों में 6400 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष 4442 लोगों का टीकाकरण हुआ । वहीं टीकाकरण के 24 केन्द्रों पर 36 बूथों में 45 वर्ष के अधिक उम्र के 3715 लक्ष्य के सापेक्ष 1687 बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया गया ।
डॉ दुर्गेश ने कहा खतरा अभी टला नहीं है, लोगों से अपील है कि सभी जिम्मेदार लोग बिना किसी भ्रम के टीकाकरण कराएं साथ ही टीका लगवाने के बाद भी पूरी तरह संयम बरतें और कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करते रहें और दूसरों को भी इसके लिए अवश्य जागरूक करें ।
कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके ही आएं:
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने कहा कि वह कोविन पोर्टल पर स्वयं पहले से रजिस्ट्रेशन करके ही टीकाकरण केंद्र पर आएं ताकि किसी को कोई भी परेशानी ना हो सके । उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन नहीं है तो वह अपने किसी परिजन के मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन करके या कैफे पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर टीका लगवा सकता है । उन्होंने यह भी बताया एक स्मार्टफोन से चार लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है ।
मन में निकालें भ्रम, जरूर लगवाएं टीका:
40 वर्षीय महिला लक्ष्मी वर्मा ने कहा मैंने आज कोरोना का पहला टीका लगवा लिया है । टीका लगवाने के बाद मुझे ऑब्जरवेशन रूम में आधा घंटा रहने को बोला गया । मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है । उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि जिन लोगों के मन में गलत भ्रांतियां हैं, उसे दूर कर सभी लोगों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए ।
टीकाकरण केंद्र पर जाकर दूसरा टीका लेना है जरूरी:
मोहनलाल राजकीय महिला चिकित्सालय में 72 वर्षीय राजकुमारी वार्ष्णेय ने बताया कि वैक्सीन को लेकर डरने या घबराने की जरूरत नहीं है । मैंने आज जिला महिला अस्पताल में टीका लगवा कर अपने आपको सुरक्षित कर लिया है और मुझे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है । कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी हो गया है । कोरोना टीका का दोनों डोज लेना जरूरी है । उन्होंने कहा कि मुझे टीका लगाकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और आगे भी मैं सभी से यही कहूंगी आप सब लोग भी टीका लगवाएं ।
एक टिप्पणी भेजें