शेखावाटी अब तक न्यूज़ चैनल ने अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया को प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित - JALORE NEWS
![]() |
Co-convener-Akash-Jhuria-honored-with-a-citation |
शेखावाटी अब तक न्यूज़ चैनल ने अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया को प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित - JALORE NEWS
लक्ष्मणगढ़़ - (सीकर) ( 21 जून 2021 ) कोरोना वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान टीम द्वारा किये गए उत्कृष्ट सेवा कार्यो को लेकर शेखावाटी अंचल का प्रमुख टीवी चैनल शेखावाटी अब तक न्यूज़ की और से बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान टीम का सम्मान किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम में पधारे अतिथि महानुभावों व अब तक टीवी चैनल टीम द्वारा अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपखण्ड अधिकारी डॉ.कुलराज मीणा, पुलिस उप अधीक्षक श्रवण झोरड़, अर्जून पुरस्कार विजेता सुरेश मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष हाजी मुस्तफा कुरैशी, उपाध्यक्ष बनवारी पाण्ड़े, नेता प्रतिपक्ष एड़वोकेट ललित पुरोहित, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी डॉ.अशोक चौधरी, वरिष्ठ पार्षद पवन बुटोलिया, सूचना व जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत सहायक निदेशक राजकुमार पारीक, बगड़िया स्कूल के सचिव पवन गोयनका, सूरत महानगरपालिका के पार्षद विजय चौमाल, लक्ष्मणगढ़ व्यापार संघ व लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद के अध्यक्ष विष्णु भूत, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष सुभाष जोशी, निजी शिक्षण संस्थान के सचिव रामस्वरूप महला, मनोज पांडेय, सालासर धाम विकास समिति के प्रतिनिधि, लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विनीता पुजारी, सचिव सोनू सोमाणी मंचस्थ अतिथि थे। लक्ष्मणगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष पत्रकार बाबूलाल सैनी, पत्रकार अशोक पारीक, पत्रकार संदीप जोशी, पत्रकार प्रभाष नारनोलिया, पवन निर्मल, पत्रकार शशिकांत पुजारी, पत्रकार मुकेश कुमावत आदि उपस्थित रहें। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन से शुरू हुए कार्यक्रम मे वक्ताओं ने कहा कि सेवा कार्य करने वालो का सम्मान करने से उनका मनोबल बढता है तथा अन्य को सेवा कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है। बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व अभियान के सह-संयोजक आकाश झुरिया ने इस सम्मान को लेकर चैनल के प्रधान संपादक अयूब अली मुन्दौरी, सम्पादक एन सिंह रॉ, क्रीएटिव हेड इकबाल खान, मार्केटिंग हेड माजिद, कैमरामैन सुभाष मीना, लक्ष्मणगढ़ संवाददाता राजेश राजू सैनी का आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें