पहला सुख निरोगी काया- वछे़टा - JALORE NEWS
![]() |
First-happiness-healthy-body-Vachheta |
पहला सुख निरोगी काया- वछे़टा - JALORE NEWS
जालोर ( 21 जुन 2021 ) दुनिया भर में हर साल 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है.ऐसा माना जाता है कि मानव सभ्यता की शुरुआत से ही योग किया जा रहा है! वहीं निकटवर्ती कालंद्री तहसील क्षेत्र में विश्व योग दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र व नेहरू युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए मण्डल अध्यक्ष नटवर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ सालों में योगा के प्रति लोगों की जारूकता बढ़ी है।
आजकल की भाग दौड़ वाली जिंदगी में खुद को स्वस्थ और तनाव से मुक्त रहने के लिए योगा करते हैं।योग करने से आप खुद को कई तरह की बीमारियों से बचा सकते हैं।स्वस्थ जीवन जीने के लिए अच्छे खान-पान के साथ योग करना बहुत जरूरी है. योगा करने से आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। कोरोना महामारी में ठीक होने के बाद योगा करने से लोगों की इम्यूनिटी मजबूत हुई है।
वहीं पायलट प्रभारी नटवर सिंह ने युवाओं को नियमित योग करने हेतु प्रेरित करते हुए मास्क वितरित किए गए।इस अवसर पर कार्यक्रम में योगाचार्य नरेश वछेटा,चन्दन सिह,युवा मंडल अध्य्क्ष हसमुख कुंडला,टीम पायलट प्रभारी नटवरसिंह, सामाजिक कार्यकर्ता भावेश गहलोत काठाड़ी स्वाथ्य कर्मी प्रभाराम घांची,डूंगाराम देवासी,सुरेंद्र सिंह मेफावत,यशपालसिंह,धनपाल सिह,बहादुर,फिरोज खान,समीर ,कमलसिंह,महेंद्र पुरोहित,दुर्गा सिह,मफाराम चौधरी, दिनेश राव,तनवीर सिह,राजेश माली,उत्तम कुमार समेत कई जने मौजूद थे।।
एक टिप्पणी भेजें