कलक्टर 16 जून को कृषि अनुसंधान एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का करेंगी अवलोकन - JALORE NEWS
![]() |
Collector-will-visit-Agricultural-Research-and-Krishi-Vigyan |
कलक्टर 16 जून को कृषि अनुसंधान एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का करेंगी अवलोकन - JALORE NEWS
जालोर ( 9 जून 2021 ) जिले में वृक्षारोपण एवं आने वाले समय में जिले में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि 16 जून को कृषि अनुसंधान केन्द्र एवं कृषि विज्ञान केन्द्र पर उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन करेंगी। कृषि विभाग के उप निदेशक जी.एल.कुमावत ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा केन्द्रों पर उपलब्ध संसाधनों के अवलोकन के आधार पर क्षमता के अनुरूप पौधे तैयार करने के लिए नर्सरी के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करवाये जायेंगे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सायला उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी, कृषि विभाग के उप निदेशक व सहायक निदेशक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Collector will visit Agricultural Research and Krishi Vigyan Kendra on June 16 - JALORE NEWS
JALORE (9 June 2021) District Collector Namrata Vrishni will inspect the resources available at Krishi Anusandhan Kendra and Krishi Vigyan Kendra on June 16 to ensure plantation in the district and availability of plants in the district in the coming time. Agriculture Department Deputy Director GL Kumawat informed that on the basis of observation of the resources available at the centers, proposals will be prepared by the District Collector for strengthening the nursery to prepare saplings according to the capacity. On this occasion, Chief Executive Officer of Zilla Parishad, Sayla Sub-Divisional Officer and Development Officer, Deputy Director and Assistant Director of Agriculture Department and other officers will be present.
एक टिप्पणी भेजें