ऋणी कृषक सदस्यों के लिए एकमुश्त समझौता योजना की अवधि 30 जून तक बढ़ी - JALORE NEWS
![]() |
One-time-settlement-scheme-for-loanee-farmer-members-extended-till-June-30 |
ऋणी कृषक सदस्यों के लिए एकमुश्त समझौता योजना की अवधि 30 जून तक बढ़ी - JALORE NEWS
जालोर ( 9 जून 2021 ) सहकारिता विभाग द्वारा जिले के ऋणी कृषक सदस्यों के लिए एकमुश्त समझौता योजना-2020 की अवधि 30 जून, 2021 तक बढ़ाई गई है। दी जालोर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. जालोर के प्रबन्ध निदेशक के.के.मीणा ने बताया कि सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार जिले की जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक में कृषि/अकृषि व्यक्तिगत अवधिपार एवं गैर निष्पादित आस्तियों में वर्गीकृत ऋणी सदस्यों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि/अकृषि एकमुश्त समझौता योजना-2020 की अवधि 30 जून, 2021 तक बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे ऋणी सदस्य जिनके विरूद्ध बकाया ऋण राशि अवधिपार एवं दिनांक 31 मार्च, 2020 को गैर निष्पादित आस्तियों (एन.पी.ए.) में वर्गीकृत हो चुकी है वे ऋणी सदस्य ऋण चुकाये जाने की राशि का 25 प्रतिशत जमा करवाकर योजना का लाभ उठा सकते है। उन ऋणी सदस्यों को ऋण राशि चुकाये जाने की दिनांक तक ऋण स्वीकृति पत्र में अंकित ब्याज दर या 8 प्रतिशत ब्याज दर (जो भी कम हो) साधारण दर से ब्याज वसूल किया जायेगा। एकमुश्त समझौता योजना-2020 के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए दी जालोर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक. जालोर की नजदीकी शाखा के शाखा प्रबंधक से सम्पर्क किया जा सकता है।
One-time settlement scheme for loanee farmer members extended till June 30 - JALORE NEWS
JALORE (June 9, 2021) The period of one-time settlement scheme-2020 for the loanee farmer members of the district has been extended till June 30, 2021 by the cooperative department. The Jalore Central Co-Operative Bank Ltd. The Managing Director of Jalore, KK Meena said that as per the instructions of the Cooperative Department, agriculture/non-agriculture lump sum settlement scheme for the purpose of providing relief to the loanee members classified in agriculture/non-farm personal term and non-performing assets in Jalore Central Co-operative Bank of the district. The period of 2020 has been extended till June 30, 2021. He said that such loanee members against whom the outstanding loan amount has been classified as non-performing assets (NPA) as on March 31, 2020, they can apply for the scheme by depositing 25 percent of the amount to be repaid. can take advantage. Interest will be charged to those loanee members at the rate of interest mentioned in the loan sanction letter or 8 percent interest rate (whichever is less) at simple rate till the date of repayment of loan amount. For detailed information about lump sum settlement scheme-2020, visit The Jalore Central Co-Operative Bank. The branch manager of the nearest branch of Jalore can be contacted.
एक टिप्पणी भेजें