कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर वसूला जुर्माना - JALORE NEWS
![]() |
Fine-charged-for-violating-Corona-advisory |
कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर वसूला जुर्माना - JALORE NEWS
जालोर ( 9 जून 2021 ) कोविड-19 महामारी की एडवाइजरी की पालना के लिए भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा उपखण्ड क्षेत्र भीनमाल में तहसीलदार रामसिंह राव द्वारा कार्यवाही करते हुए मास्क न पहनने पर 1 व्यक्ति एवं सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 10 व्यक्तियों के चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया। इसी प्रकार थानाधिकारी दुलीचन्द गुर्जर द्वारा कार्यवाही करते हुए सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 9 व्यक्तियों के चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया एवं गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 6 वाहनों के एम.वी. एक्ट के तहत चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया।
Fine charged for violating Corona advisory - JALORE NEWS
JALORE (June 9, 2021) In order to comply with the advisory of the Kovid-19 epidemic, a joint enforcement team formed under the leadership of Bhinmal Sub-Divisional Officer Omprakash took action by Tehsildar Ramsing Rao in the subdivision area Bhinmal, for not wearing a mask and violating social distance. On doing this, fine was recovered by making challans of 10 persons. Similarly, while taking action by the Police Officer Dulichand Gurjar, for violating social distance, 9 persons were fined by making challans and for violating the guidelines, MV of 6 vehicles. Fine was recovered by making challan under the Act.
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें