श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन फेस द्वितीय की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
District-level-review-meetingof-Shyama-Prasad-Mukherjee-Rurban-Phase-II-concluded |
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन फेस द्वितीय की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 9 जून 2021 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन फेस द्वितीय की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन फेस द्वितीय के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने एवं अनुमोदित डीपीआर में शेष रहे कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियों के लिए एस्टीमेंट व तकनीकी स्वीकृतियां 7 दिवस में जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने रानीवाड़ा पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर लेब, कम्प्यूटर सामग्री, सीसीटीवी कैमरे, बायोमैट्रिक मशीन व स्मार्ट क्लास रूम आदि के लिए शीघ्र सामग्री क्रय करने के निर्देश दिये साथ ही प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने ग्राम पंचायत आजोदर में ग्राउण्टनट एण्ड पोटेटो प्रोसेसिंग यूनिट के लिए चिन्हित भूमि के आवंटन के लिए मांग पत्र भिजवाये जाने के लिए कृषि विभाग के उप निदेशक को निर्देशित किया साथ ही गुजरात राज्य के डीसा में वर्तमान में संचालित प्रोसेसिंग यूनिट में लगी हुई मशीनरी एवं यूनिट से संबंधित कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलक्टर वृष्णि ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को आपेश्वर सेवाडिया मंदिर से जालेराकलां बाईपास तक बीटी सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा रानीवाड़ा पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता को रानीवाड़ा कलां में पंचायत भवन के नये भवन निर्माण में विद्युत संबंधी कार्य पंचायत समिति की निजी आय से कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग रानीवाड़ा के सहायक अभियन्ता को स्वीकृत कार्यों को प्रारम्भ कर शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को स्वीकृत कार्य के अंतर्गत चिकित्सा संबंधित उपकरण एवं एम्बुलेंस आर.टी.पी.पी. एक्ट के तहत क्रय करते हुए अन्य अनुमोदित कार्यों के संबंध में आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन फेस द्वितीय के संबंध में अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता सोहम शर्मा, सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ताराचन्द कुलदीप, रानीवाड़ा के सहायक कृषि अधिकारी व सार्वजनिक निर्माण विभाग भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें