जालोर नागरिक सहकारी बैंक को राष्ट्रीय सम्मान, शुद्ध ब्याज आय में सर्वाधिक वृद्धि पर मिला पुरस्कार - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-Citizen-Cooperative-Bank-receives-national-honor-award-for-highest-increase-in-net-interest-income |
जालोर नागरिक सहकारी बैंक को राष्ट्रीय सम्मान, शुद्ध ब्याज आय में सर्वाधिक वृद्धि पर मिला पुरस्कार - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 13 मई 2025 ) JALORE NEWS 9वीं ऑल इन्डिया अरबन कॉ-ऑपरेटिव बैंक समिट दिनांक 8 व 9 मई को मुम्बई के होटल सहारा स्टार में आयोजित हुई। इस अवसर पर राजस्थान अरबन बैंक्स फेडरेशन जयपुर तथा जालोर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन पाराशर ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए अरबन बैंको के उत्थान में फेडरेशन के योगदान पर व्यापक चर्चा की। ।
उन्होने बताया कि सहकार से समृद्धि के मूल मंत्र को अंगीकार करते हुए नेशनल तथा राज्य स्तरीय फेडरेशन अरबन बैंको के बेहतर कार्य संचालन हेतु केन्द्र तथा राज्य सरकार के सहकारी विभागों से निरन्तर संवाद कर रहे हैं। उन्होने साईबर सिक्योरिटी की चुनोतियों से निपटने हेतु सभी बैंको मे परस्पर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।
साथ ही उन्होने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर अम्ब्रेला ऑर्गेनाईजेशन के गठन से अरबन बैंको को उन्नत प्रोद्योगिकी के साथ कार्मिकों के प्रशिक्षण व कमजोर बैंकों को आर्थिक सम्बल भी प्राप्त हो सकेगा। उन्होने भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अरबन कॉ-ऑपरेटिव बैंकों के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाये जाने की प्रशंसा करते हुए अर्न्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर सभी प्रतिभागी बैंको को बधाई दी।
इस अवसर पर जालोर नागरिक सहकारी बैंक को शुद्ध ब्याज आय में सर्वाधिक बढोतरी करने हेतु राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बैंक की तरफ से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार बैंक अध्यक्ष मोहन पाराशर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानन्द भट्ट, संचालक हेमताराम तथा हरिश माहेश्वरी ने ग्रहण किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानन्द भट्ट ने बताया कि जालोर नागरिक सहकारी बैंक शुद्ध ब्याज आय में वृद्धि करते हुए अपनी लाभार्जन क्षमता बढाने हेतु कृत संकल्प हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक ने 10 करोड से अधिक का सकल लाभ अर्जित किया हैं तथा 20 प्रतिशत की निरन्तर व्यवसाय वृद्धि के साथ बैंक का कुल व्यवसाय वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्त पर 750 करोड को पार कर गया हैं। चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक बैंक 1000 करोड के व्यवसाय स्तर को पार करने हेतु कृत संकल्प हैं।
बैंक अध्यक्ष मोहन पाराशर ने यह सम्मान संचालक मण्डल के सदस्यों, बैंक के अंशधारियों, ग्राहकों तथा समस्त स्टाफ को समर्पित करते हुए कहा कि सभी के परस्पर सहयोग से ही बैंक निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा हैं।
जालोर नागरिक सहकारी बैंक को राष्ट्रीय सम्मान, शुद्ध ब्याज आय में सर्वाधिक वृद्धि पर मिला पुरस्कार - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/3sUGbu-aGwU?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें