मां नेत्र वाउचर योजना : श्रमिकां एवं वाहन चालकों को मिलेगा निःशुल्क चश्मा - JALORE NEWS
![]() |
Maa-Netra-Voucher-Scheme-Workers-and-drivers-will-get-free-glasses |
मां नेत्र वाउचर योजना : श्रमिकां एवं वाहन चालकों को मिलेगा निःशुल्क चश्मा - JALORE NEWS
जालोर ( 13 मई 2025 ) JALORE NEWS राजस्थान सरकार ने श्रमिकों और वाहन चालकों के लिए ’मां नेत्र वाउचर योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत पात्र लोगों का ई हैल्थ रिकॉर्ड तैयार कर निशुल्क नेत्र जांच और चश्मे दिए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी ने बताया कि मां नेत्र वाउचर योजना राजस्थान सरकार की एक सराहनीय पहल है जो श्रमिक वर्ग और वाहन चालकों की नेत्र स्वास्थ्य संबधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क पर वाहन चलाने वाले चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, सफाईकर्मियों, रिक्शा चालकों, नाई, बढई दर्जी हस्तशिल्प और निर्माण श्रमिकों को बेहतर दृष्टि प्रदान करना है। योजना के तहत लाभार्थियों को नजदीकी सरकारी अस्पतालो में नेत्र जांच की जाएगी एवं ऑनलाइन पंजिकरण कर निःशुल्क चश्में वितरित किए जाएंगे।
योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
सीएमएचओ डॉ जाणी ने बताया कि मां नेत्र वाउचर योजना का लाभ लेने के लिए ट्रक/बस एवं अन्य ड्राईवरों के लिए आधार कार्ड/जनआधार कार्ड की प्रतिलिपि, व्यावसायिक ड्राईविंग लाईसेंस, ट्रांसपोर्ट कम्पनी द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, एक पासपोर्ट साईज फोटो, एवं अन्य कामगार श्रमिक जैसे नाई, बढई दर्जी हस्तशिल्प इत्यादि के लिए आधार कार्ड / जनआधार कार्ड नम्बर, निजी क्षेत्र में यदि कार्यरत है तो कम्पनी द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र तथा आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, एक पासपोर्ट साईज फोटो, चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची सहित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने होगे।
नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी ने बताया कि राष्ट्रीय अंधता नियत्रंण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में आमजन को नेत्र जांच सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से जिले के प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पूर्व में संचालित विजन सेन्टर पर नेत्र जांच नियमित नेत्र जांच शिविरों का आयोजन कर आमजन के नेत्र स्वास्थ्य की जांच एवं परामर्श दी जा रही है एवं आवश्यकता होने पर उच्च चिकित्सा संस्थानों पर शल्य क्रिया कर उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी संदर्भ में मंगलवार को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर, सियाणा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा, बड़गांव और अरणाय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर आमजन को निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें