भारतीय सेना ने आतंकियों को दिया मुंहतोड़ जवाब- प्रभारी मंत्री के.के. विश्नोई - JALORE NEWS
![]() |
The-minister-in-charge-visited-the-border-villages-and-discussed-with-the-villagers |
प्रभारी मंत्री ने सीमावर्ती गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से की चर्चा - The minister in charge visited the border villages and discussed with the villagers
जालौर ( 13 मई 2025 ) JALORE NEWS जिले के प्रभारी मंत्री के. के. विश्नोई ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे जालोर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया।
प्रभारी मंत्री ने सरवाना, खेजडियाली व वेडिया गांवों का दौरा किया तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीमा पर हुए तनावपूर्ण माहौल का देश के जांबाज सैनिकों द्वारा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे मिशन की मॉनिटरिंग की जा रही है एवं देश के तीनों सेनाओं द्वारा देश हित में पाकिस्तान के आतंकियों का सफाया किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि बॉर्डर के इलाकों में होने वाले असामान्य गतिविधियों पर नजर बनाए रखें एवं किसी भी प्रकार का संदेह होने पर निकटतम पुलिस थाना या प्रशासन को सूचना देवें। प्रभारी मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नाहरसिंह जोधा ने कहा कि वर्तमान में देश की सीमा पर शांति है लेकिन अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
जसराज राजपुरोहित ने कहा कि सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोग अपने आस पास रहने वाले बाहरी लोगों का स्थानीय थाने में वेरिफिकेशन करवाएं एवं किसी भी व्यक्ति पर संदेह हो तो उसकी सूचना पुलिस को देवें। पूर्व सांसद देवजी पटेल ने कहा कि देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में है एवं देश की सेना आधुनिक संसाधन से युक्त है। मेड इन इंडिया के हथियारों को पूरे विश्व ने देखा है। भारत किसी भी मोर्चे पर पीछे हटने वाला नहीं। पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से भारत पर हमला करने की कोशिश की लेकिन सभी ड्रोन को भारत सेना द्वारा नष्ट कर दिया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर सांचौर दौलतराम चौधरी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें