रानीवाड़ा क्षेत्र में बेहोश मिली महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीवाड़ा में भर्ती कर किया जा रहा है समुचित उपचार - JALORE NEWS
![]() |
Community-health-center-for-woman-found-unconscious-in-Raniwada-area |
रानीवाड़ा क्षेत्र में बेहोश मिली महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीवाड़ा में भर्ती कर किया जा रहा है समुचित उपचार - JALORE NEWS
जालौर ( 8 जून 2021 ) जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में बेहोश मिली महिला श्रीमती सूखी पत्नी स्व. अर्जुनराम भील को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीवाड़ा में भर्ती कर उचित उपचार मुहैया कराया जा रहा है। महिला का स्वास्थ्य ठीक है, पर वह मानसिक रूप से अस्थिर है।
इस बारे में जालोर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि महिला का एक मात्र पुत्र मजदूरी के लिए बाहर है, वह अपनी मां के सम्पर्क में नहीं है एवं उससे अलग रहता है। ऐसे में महिला को स्वस्थ होने पर उसकी इच्छा के अनुसार ग्राम धूलिया (रानीवाड़ा) में उसकी बेटी के पास भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय महिला सूखी रानीवाड़ा तहसील के डुंगरी गांव की निवासी है। वह अपनी दोहित्री अंजली पुत्री श्रवण भील उम्र 5 वर्ष को साथ लेकर गत 6 जून को लगभग सुबह 7 बजे अपने पीहर सिरोही जिले में रेवदर तहसील के रायपुर से रानीवाड़ के धुलिया में अपनी बेटी पूजा पत्नी दशरथ भील व बहन बादली पत्नी ओखाराम भील से मिलने रेतीले कच्चे रास्तों से पैदल ही रवाना हो गई। उन्होंने बताया कि महिला द्वारा अपने साथ पानी का इन्तजाम नहीं किया गया था। मार्ग में सुरजवाडा ग्राम पंचायत के ग्राम रोडा की सरहद में गर्मी एवं उमस के कारण महिला एवं उसकी दोहित्री बेहोश हो गई। चरवाहों द्वारा देखने पर स्थानीय सरपंच को मोबाइल पर सायं तकरीबन 4 बजे इसकी जानकारी दी गई। इस पर सरपंच श्री कृष्ण पुरोहित द्वारा रानीवाडा थानाधिकारी को इसकी सूचना दी गई। जिन्होंने मौके पर जाकर वाहन से महिला सूखी एवं उसकी दोहित्री को सामु. स्वा केन्द्र रानीवाडा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती महिला के स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है, वह पूर्ण चिकित्सकीय पर्यवेक्षण में है। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनकी बेटी से सम्पर्क किया गया और वह बेटी अब अपनी माँ के पास पहुंच गई है। बेटी को कहा गया है कि वह अपनी माँ का पूर्ण ध्यान रखे। बेटी ने कहा कि वह अपनी माँ का पूर्ण ध्यान रखेगी। अस्पताल प्रशासन को महिला का पूरा ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रशासन महिला के रिहैबिलिटेशन का भी फॉलोअप करेगा एवं राहत दिलाने के हरसम्भव प्रयास करेगा। घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में पानी कमी की कोई समस्या नहीं है। जालोर कलेक्टर के निर्देश पर इस प्रकरण के बारे में उपखण्ड मजिस्ट्रेट, रानीवाड़ा ने समस्त जानकारी प्राप्त की और बताया कि बालिका अंजली की चिकित्सकीय राय अनुसार Severe Dehydration (पानी की अत्यधिक कमी) की वजह से मृत्यु होना बताया गया है।
ग्राम रोड़ा में जल आपूर्ति सामान्य
पीएचईडी जोधपुर के मुख्य अभियंता परियोजना नीरज माथुर ने बताया कि ग्राम रोड़ा में दुखद घटना की जानकारी मिलने पर विभागीय सहायक अभियंता द्वारा गांव का दौरा निरीक्षण किया गया जिसमें जल आपूर्ति सामान्य पाई गई । मुख्य अभियंता माथुर ने बताया कि ग्राम पंचायत सूरजवाड़ा के ग्राम रोड़ा में विभाग द्वारा नलकूप के माध्यम से जीएलआर में जल एकत्रित कर सार्वजनिक नल द्वारा जलापूर्ति की जा रही है । इसके अलावा इस गांव में बने नर्मदा नहर आधारित वृहद पेयजल योजना के अंतर्गत एक लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशय से भी सात सार्वजनिक नलों के माध्यम से स्वच्छ जल वितरित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि गांव में पेयजल व्यवस्था सामान्य है और दोनों स्रोतों से 90 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिवस के हिसाब से जलापूर्ति की जा रही है । मुख्य अभियंता माथुर ने बताया कि दुखद घटना ग्राम रोड़ा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पहाड़ी पर गठित हुई जहां कोई भी आबादी नहीं होने से पेयजल व्यवस्था का प्रबंध नहीं है ।
एक टिप्पणी भेजें