अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 17 से 20 जून तक होगा फेसबुक लाइव योग प्रशिक्षण - JALORE NEWS
![]() |
Facebook-Live-Yoga-training-will-be-held-from-17-to-20-June-for-International-Yoga-Day |
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 17 से 20 जून तक होगा फेसबुक लाइव योग प्रशिक्षण - JALORE NEWS
जालोर ( 16 जून 2021 ) जिले में 21 जून को सातवाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘‘योग के साथ रहो- घर पर रहो’’ की थीम के साथ मनाया जायेगा जिसके लिए 17 जून से नियमित चार दिन तक फेसबुक पर लाइव योग प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से उपलब्ध रहेगा। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. रमेश श्रीवैष्णव ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किये दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोविड-19 से संबंधित नियमों की पालना के साथ 17 से 20 जून तक फेसबुक लिंक https://facebook.com/ Dr.R.K.Shrivaishanav पर जाकर प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से फेसबुक पर प्रसारित लाइव योग प्रशिक्षण प्राप्त कर आमजन को प्रेरित किया जायेगा। उक्त लिंक पर 17 व 19 जून को डॉ. अश्विनी रोहिल्ला एवं 18 व 20 जून को योग प्रशिक्षक राजेन्द्र भूतड़ा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा वही 20 जून को वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक योग विषय पर व्याख्यान देंगे। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित तिथियों पर निश्चित समय पर फेसबुक लाइव पर योग प्रशिक्षण से जुड़कर 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर में ही रहकर स्वयं योग करें और अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित कर योग के प्रति जनजागृति लावें।
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें