एसएलआरएम योजना के तहत गांवो में होंगे ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन से जुड़े कार्य - JALORE NEWS
![]() |
Work-related-to-solid-and-liquid-waste-management-will-be-done-in-villages-under-SLRM-scheme |
एसएलआरएम योजना के तहत गांवो में होंगे ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन से जुड़े कार्य - JALORE NEWS
जालोर ( 16 जून 2021 ) जिले के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के साथ गंदे पानी का उचित प्रबंधन किया जाएगा। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक में जिले के प्रत्येक ब्लॉक में चयनित डीपीआर का अनुमोदन किया गया जिसके तहत जिलेभर में 237 ग्राम पंचायतों के 315 गांवों में 1075 सोक पिट, 448 मेजिक पिट तथा 357 लीच पिट शीघ्र बनाये जायेंगे। इस योजना के तहत ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के कार्य के अंतर्गत ग्रामों में नाली निर्माण, नालियों की मरम्मत, गंदे पानी की निकासी के लिए सोख्ता गड्डे, सोक पिट व लीच पिट का निर्माण होगा जिससे इन ग्रामीण क्षेत्रों में गंदे पानी का उचित प्रबंधन होने के साथ-साथ पर्यावरण प्रदूषण से भी बचा जा सकेगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि एलएलआरएम योजना के तहत पूर्व में 200 ग्रामों की डीपीआर का अनुमोदन किया जा चुका है जिसमें प्रथम चरण के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से 35 ग्रामों का चयन किया गया है। ठोस कचरे के निष्पादन के लिए घरों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित किया जायेगा तथा कचरा संग्रहण के लिए ग्रामों में मुख्य जगह पर कचरा पात्र लगाये जायेंगे। विभिन्न प्रकार के ठोस कचरे के निष्पादन के लिए चयनित गांवों में रिर्सोस रिकवरी सेन्टर का निर्माण करवाया जा रहा है इसमें कचरे का एकीकरण, पृथक्कीकरण, पुनर्चक्रण एवं निष्पादन किया जायेगा। पात्रों में कचरा एकत्रित कर इसे कचरा केन्द्रों पर ले जाया जाएगा जहां इस कचरे का पृथक्कीकरण होगा। इस योजना के मृर्त रूप में आने पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के साथ पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से भी निजात मिल पाएगी।
उन्होंने बताया कि एसएलआरएम में चयनित ग्रामों में आहोर ब्लॉक में 193, बागोड़ा में 98, भीनमाल में 95, चितलवाना में 101, जालोर में 57, जसवंतपुरा में 117, रानीवाड़ा में 119, सांचौर में 150 तथा सायला ब्लॉक में 147 सहित 1075 सॉक पिट का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार आहोर ब्लॉक में 73, बागोड़ा में 79, भीनमाल में 74, जालोर में 174, जसवंतपुरा में 37 व रानीवाड़ा में 11 सहित कुल 448 मेजिक पिट तथा चितलवाना ब्लॉक में 357 लीच पिट बनाए जायेंगे। वासु ने बताया कि इस योजना के तहत सॉक पिट, मेजिक पिट तथ लीच पिट का निर्माण मानसून से पहले अभियान चलाकर करवाया जायेगा जिससे मानसून पर बारिश एवं गंदे पानी का प्रबंधन संभव हो सकेगा।
एक टिप्पणी भेजें