राजपुरोहित समाज के 450और अन्य राजस्थानी समाज के 270लोगो को टीकाकरण हुआ - JALORE NEWS
![]() |
The-youth-of-Rajpurohit-society-gotthe-vaccine-done-with-enthusiasm |
राजपुरोहित समाज के युवाओं ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाया - The youth of Rajpurohit society got the vaccine done with enthusiasm
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
हैदराबाद ( 21 JUNE 2021 ) श्री राजपुरोहित समाज हैदराबाद- सिकन्दराबाद के कमेटी द्वारा दो दिवसीय कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन श्री खेतेश्वर भवन में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए राजपुरोहित समाज के साथ ही राजस्थानी युवाओं व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ 450 लोगो ने वैक्सीन लगाने में भाग लिया
चम्पालाल राजपुरोहित ने बताया कि राजपुरोहित समाज के बैनर तले समाज के युवाओं को श्री खेतेश्वर भवन में रजिस्ट्रेशन के बाद टोकन देकर सना गार्डन चारमीनार मे नि: शुल्क वैक्सीन लगवाया गया । इस अवसर पर राजपुरोहित समाज के अध्यक्ष जोगसिह राजपुरोहित साँथु व समस्त कोर कमेटी के द्वारा सभी समाज बंधुओं कि ओर धन्यवाद दिया गया। जिससे पुरे दिन समाज के सेवा मे खडे रहे जोगसिह राजपुरोहित, विजयराज राजपुरोहित, छैलसिंह राजपुरोहित, अजुर्न सिंह राजपुरोहित, महेश सिंह राजपुरोहित, नारयणसिह राजपुरोहित,गोरधनसिंह राजपुरोहित , हडमान सिह राजपुरोहित, छगनलाल राजपुरोहित, चम्पालाल राजपुरोहित व महेंद्र सिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ों समाज बधुओं उपस्थिति रहे।
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें