कलाकारों का आर्टिस्ट डाटाबेस तैयार करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
![]() |
Applications-invited-for-creating-artist-database-of-artists |
कलाकारों का आर्टिस्ट डाटाबेस तैयार करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जुलाई 2021 ) जवाहर कला केन्द्र द्वारा कलाकारों के व्यापक एवं प्रामाणिक आर्टिस्ट डाटाबेस तैयार करने के लिए निर्धारित प्रारूप में इच्छुक कलाकारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की कला एवं संस्कृति के संरक्षण के साथ ही प्रदेश के विभिन्न विधाओं के स्थापित/वयोवृद्ध/युवा एवं नवोदित कलाकारों एवं कला के उन्नयन संरक्षण व प्रदर्शन के लिए जवाहर कला केन्द्र की स्थापना 1993 में की गई थी। जवाहर कला केन्द्र द्वारा हाल ही में प्रदेश के कलाकारों का एक व्यापक एवं प्रामाणिक आर्टिस्ट डाटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि कलाकारों द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र में प्रस्तुत विवरण व जानकारी के आधार पर आगामी कार्यक्रमों में उनकी कला की प्रस्तुतिकरण का अवसर प्रदान किया जायेगा साथ ही प्रतिभागी कलाकार को जवाहर कला केन्द्र के नियमों के अनुरूप उपयुक्त पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा। इच्छुक कलाकार आर्टिस्ट डाटाबेस के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र को भरकर जवाहर कला केन्द्र में पंजीकृत हो सकते है। निर्धारित प्रारूप कला एवं संस्कृति विभाग व जवाहर कला केन्द्र की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा इसको भरने के लिए यू-ट्यूब व फेसबुक पर दिशा-निर्देश लिंक पृथक से उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि कलाकारों द्वारा भरे हुए निर्धारित प्रपत्र मय दस्तावेजों के साथ जिला कलक्टर के माध्यम से अधिकृत अधिकारी की अभिशंषा के साथ जवाहर कला केन्द्र को भिजवाना होगा। कलाकारों की सुविधा को देखते हुए डाटाबेस के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को जवाहर का केन्द्र के ई-मेल जेकेके एट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर भी भेजा जा सकता है किन्तु जिला कलक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी की अभिशंषा युक्त आवेदन पत्रों को केन्द्र द्वारा पंजीबद्ध किये जाने के लिए मान्य किया जायेगा। कलाकारों द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र 15 अगस्त, 2021 तक जवाहर कला केन्द्र जयपुर को प्रेषित किये जा सकते है।
एक टिप्पणी भेजें