हाथकरघा बुनकरों से जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
![]() |
Applications-invited-for-district-level-award-from-handloom-weavers |
हाथकरघा बुनकरों से जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
जालोर ( 7 जुलाई 2021 ) जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए जिले की सीमा में कार्यरत हाथकरघा बुनकरों से 31 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है ! जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बुनकरों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से हर वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष में बुनकरों को नगद पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया है। जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए जिले की सीमा में कार्यरत हाथकरघा बुनकरों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है इसके लिए वही बुनकर पात्र है जो हाथकरघा पर बुनाई कार्य में पिछले 3 वर्षों से कार्य कर रहे है तथा जिन्हें गत 3 वर्षों से इस पुरस्कार के लिए चयनित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पात्र हाथकरघा बुनकर आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र से प्राप्त कर 31 अगस्त, 2021 तक जमा करवा सकते है।
Applications invited for district level award from handloom weavers - JALORE NEWS
JALORE (7 JULY 2021) District Industries Center has invited applications for district level award from handloom weavers working in the district limits till 31st August. Bhanu Pratap Singh, General Manager, District Industries Center said that with a view to encourage the weavers by the State Government, like every year, a provision has been made to give cash prizes to the weavers in this financial year. For district level award, applications have been invited from handloom weavers working in the border of the district, for this only those weavers are eligible who are working in handloom weaving work for the last 3 years and who have been selected for this award for the last 3 years. has not been done. He said that eligible handloom weavers can get the application form from the District Industries Center and submit it by August 31, 2021.
एक टिप्पणी भेजें