राजकीय छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयो में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ - JALORE NEWS
![]() |
Applications-invited-for-district-level-award-from-handloom-weavers |
राजकीय छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयो में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ - JALORE NEWS
जालोर ( 7 जुलाई 2021 ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में संचालित 17 राजकीय छात्रावासों तथा 3 अवासीय विद्यालयों में नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए 7 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष चन्द मणि ने बताया कि विभागीय छात्रावासों में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन पत्र एसएसओ डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से एसजेएमएस डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर आमंत्रित किये गये है। छात्रावासों व आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदित नवीन विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए ई-मित्र. कियोस्क, साईबर कैफे, निजी इन्टरनेट आदि के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रवेश के लिए विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में प्रवेश के लिए कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्रा को प्रवेश देय है। छात्रावास प्रवेश के लिए प्रथम वरियता संबंधित वर्ग के बीपीएल परिवार के छात्र-छात्रा को दी जायेगी। छात्र-छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए ई-मेल आईडी, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर/ यू.आई.डी. अथवा आधार ई.आई.डी. रसीद, जन आधार कार्ड अथवा मूल निवास प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र (केवल बीपीएल हेतु), निःशक्तता प्रमाण पत्र (केवल विशेष योग्यजन के लिए), आय प्रमाण पत्र (गैर बीपीएल हेतु), माता और पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (केवल अनाथ बालक/बालिका के लिए), पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (केवल विधवा के बालक-बालिका के लिए), पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (विधवा आवेदकों के लिए), राजस्थान के निष्क्रमणीय पशुपालक होने का प्रमाण पत्र (केवल निष्क्रमणीय पशुपालकों के आवासीय विद्यालय के लिए) एवं राज्य के भिक्षावृति एवं अवांछित वृतियों में लिप्त परिवार होने का प्रमाण पत्र (केवल भिक्षावृति या अवांछित वृतियों में लिप्त परिवारों के आवासीय विद्यालय के लिए) की स्वप्रमाणित स्केन प्रति संलग्न करनी होगी। स्केन्ड फाइल आवश्यक दस्तावेज सहित ऑनलाइन करनी होगी। फाइल का आकार 200 केबी से कम होना चाहिए। पूर्व में प्रवेशित उत्तीर्ण विद्यार्थियों की गत परीक्षा की अंकतालिका एसएसओ डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर छात्रावास अधीक्षकों द्वारा अपलोड की जायेगी। ऐसे विद्यार्थियों को सत्र 2021-22 के लिए पुनः पृथक से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। नवीन छात्रावासों में नये शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नये तथा पूर्व से प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास में प्रवेश के नियम पूर्व की भांति निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई से ऑनलाइन पोर्टल पर प्रारम्भ किये गये है तथा 2 सितम्बर 2021 तक विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल खुला रहेगा।
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें