कागजातों में काट-छांट करने पर 5 ई-मित्रों को किया 15 दिन के लिए निलम्बित - JALORE NEWS
![]() |
5-e-friends-suspended-for-15-days-for-tampering-with-papers |
कागजातों में काट-छांट करने पर 5 ई-मित्रों को किया 15 दिन के लिए निलम्बित - JALORE NEWS
जालोर ( 7 जुलाई 2021 ) जिले के पांच ई-मित्र कियोस्क धारकों द्वारा कागजातों में काट-छांट कर जन आधार पोर्टल पर अपलोड करने पर इनको आगामा 15 दिन के लिए निलंबित किया जाकर 2 हजार राशि की शास्ति से आरोपित किया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग रानीवाडा के प्रोग्रामर से प्राप्त पत्रानुसार पांच ई-मित्र कियोस्कों द्वारा कागजातों में काट-छांट करके जन आधार पोर्टल पर अपलोड किये गये। जिस पर इन ई-मित्र धारकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया तथा जांच के उपरान्त उक्त पांचों ई-मित्र कियोस्कों पर कमियां पाई गई जिसमें सज्जन कुमार दहीपुर के ई-मित्र पर महिला के उम्र संबंधित दस्तावेज में उसके पति का दस्तावेज अटेच किया गया एवं काट छांट पाई गई। संगीता कुमारी (गोवाराम) भंवरिया के ई-मित्र पर वोटर आईडी में कम उम्र अंकित होने के बावजूद ऑनलाइन अधिक उम्र दशाई गई। वीयाराम (नरेन्द्र कुमार) रानीवाडा कलां के ई-मित्र पर उम्र संबंधित धुंधला दस्तावेज अटेच किया जाना पाया गया। बेचराराम मंडारडी के ई-मित्र पर धुंधला दस्तावेज अटेच करना तथा बालकाराम मारूवाडा के ई-मित्र पर धुंधले व गलत दस्तावेज अपलोड किये गये। उन्होंने उक्त पांचों ई-मित्र कियोस्क धारकों का आगामी 15 दिन के लिए निलंबन तथा 2 हजार रूपये की राशि की शस्ति से आरोपित किया है साथ ही भविष्य में इस तरह के कृत्य की पुनरावृति नहीं करने के लिए पाबन्द किया है।
5 e-friends suspended for 15 days for tampering with papers - JALORE NEWS
JALORE (7 JULY 2021) The five e-Mitra kiosk holders of the district have been suspended for 15 days and imposed a fine of Rs 2,000 for uploading them on Jan Aadhar portal by cropping documents. Kumbharam Relawat, System Analyst (Joint Director), Department of Information Technology and Communications said that according to the letter received from the programmer of Information Technology and Communication Department, Raniwada, the documents were cropped and uploaded on Jan Aadhaar portal by five E-Mitra kiosks. On which clarification was sought by giving notice to these E-Mitra holders and after investigation, deficiencies were found at the above five E-Mitra kiosks in which the document of her husband was attached in the age related document of the woman on the E-Mitra of Sajjan Kumar Dahipur and The cut was found. Sangeeta Kumari (Govaram) Bhanwaria's E-Mitra showed older age online despite the younger age being mentioned in the voter ID. Age related blurred documents were found to be attached on the e-friend of Viyaram (Narendra Kumar) Raniwada Kalan. Blurred documents were attached on Becharam Mandardi's E-Mitra and Balkaram Maruwada's E-Mitra was uploaded with blurred and wrong documents. He has imposed suspension of the above five e-Mitra kiosk holders for the next 15 days and with a fine of Rs.2000/- as well as for not repeating such acts in future.
एक टिप्पणी भेजें