गहलोत केबिनट की बैठक कल, विस मानसून सत्र सहित इन मुद्दो पर होगी चर्चा - JALORE NEWS
![]() |
Gehlot-cabinet-meeting-tomorrow |
गहलोत केबिनट की बैठक कल, विस मानसून सत्र सहित इन मुद्दो पर होगी चर्चा - JALORE NEWS
JALORE NEWS ( 2 JULY 2021 ) जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार सात जुलाई को केबिनट की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम पांच बजे होने वाली इस बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्य वर्चुअल तौर पर शामिल होंगे।माना जा रहा है कि बैठक में विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने, कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों और अनलॉक में दी जाने वाली छूट को लेकर चर्चा हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार गहलोत सरकार जुलाई माह के आखिर या फिर अगस्त के पहले सप्ताह में विधानसभा का मानसून सत्र बुला सकती है, इसे लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है l
हालांकि बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से कोई अधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों ने अगस्त के पहले सप्ताह तक विधानसभा का सप्तम सत्र बुलाए जाने के संकेत दिए हैं।
बैठक में डेल्टा प्लस वैरिएंट कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री मंत्रियों के सुझाव लेंगे और आगामी तैयारियों को लेकर इस पर चर्चा कर सकते हैं।
मंत्रिमंडल की बैठक में अनलॉक-4 के दौरान दी जाने वाली छूट को लेकर चर्चा हो सकती है। मंत्रिमंडल बैठक के बाद अनलॉक-4 की नई गाइड लाइन कभी भी आ सकती हैं।
इस गाइड लाइन का आमजन तथा कारोबारियों सभी को इंतजार हैं। कोरोना के मामले लगातार घटने तथा एक्टिव केसों में आई कमी को देखते हुए सरकार भी कुछ और छूट देने पर विचार कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें