बापू बाल मन्दिर स्कूल जालोर शिविर में 254 महिला / पुरूषों ने लगवाया कोरोना का टीका - JALORE NEWS
![]() |
In-Bapu-Bal-Mandir-School-Jalore-camp-254-men-women-got-corona-vaccine |
बापू बाल मन्दिर स्कूल जालोर शिविर में 254 महिला / पुरूषों ने लगवाया कोरोना का टीका - JALORE NEWS
जालौर ( 13 जुलाई 2021 ) आज दिनांक 13 जुलाई 2021 को उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर के आदेशानुसार बापू बाल मन्दिर स्कूल जालोर में I शिविर का आयोजन रखा गया । शिविर प्रभारी रमेश कुमार गहलोत ने बताया कि कैम्प दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया । लोग अपने निजी वाहन व टैक्सी में सवार होकर शिविर में पहुचें । केम्प में 254 महिला / पुरुषों ने कोरोना का पहला व दूसरा टीका लगवा कर जीवन की राहत महसूस की । शिविर में चिकित्सा विभाग से गौतम परिहार मेलनर्स -2 जबराराम मेलनर्स -2 बूथ लेवल अधिकारी बरकत खाँ, मांगीलाल , खुशवंत नाग व ऑगनवाडी कार्यकर्ता पिंकी बानों , सन्तोष माली , आशा सहयोगिनी भावना गहलोत सहायिका ईशरद बानों व कम्पयूटर आपरेटर जावेद जोया आदि उपस्थित रहें । शिविर समापन के दौरान स्वंगीय दीपक व्यास कर्मठ बी.एल.ओ. साथी का निधन हो जाने से 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्वाजली दी गई ।
In Bapu Bal Mandir School Jalore camp, 254 men / women got corona vaccine - JALORE NEWS
JALORE (JULY 13, 2021) Today, on July 13, 2021, as per the orders of Sub-Divisional Officer Champalal Jeenagar, I camp was organized at Bapu Bal Mandir School, Jalore. Camp in-charge Ramesh Kumar Gehlot said that there was tremendous enthusiasm among the people during the camp. People reach the camp in their private vehicle and taxi. In the camp, 254 women / men felt the relief of life by getting the first and second vaccine of corona. In the camp, Gautam Parihar Melners-2 Jabraram Melners-2 Booth Level Officer Barkat Khan, Mangilal, Khushwant Nag and Anganwadi workers Pinky Bano, Santosh Mali, Asha Sahyogini Bhavna Gehlot assistant Ishrad Bano and computer operator Javed Zoya etc. were present in the camp. During the conclusion of the camp, late Deepak Vyas Karmath B.L.O. After the death of the companion, a silence of 2 minutes was given and homage was given.
एक टिप्पणी भेजें