जोधपुर डिस्कॉम जल्द ही लांच करेगा विजिलेंस एप - जयपुर डिस्कॉम के बाद अब जोधपुर डिस्कॉम में भी सतर्कता - JALORE NEWS
![]() |
Jodhpur-Discom-will-soon-launch-Vigilance-App-Afte-Jaipur-Discom-now-Jodhpur |
जोधपुर डिस्कॉम जल्द ही लांच करेगा विजिलेंस एप - जयपुर डिस्कॉम के बाद अब जोधपुर डिस्कॉम में भी सतर्कता - JALORE NEWS
जयपुर ( 13 जुलाई 2021 ) डिस्कॉम के बाद अब जोधपुर डिस्कॉम भी सतर्कता कार्यवाइयों (विजिलेंस एक्शन्स) में पारर्दशिता लाने के लिए जल्द ही “विजिलेंस एप“लांच करने वाला है। अब सतर्कता जांचें इस एप के माध्यम से मोबाइल पर ही ऑनलाइन भरी जा सकेंगी। वीसीआर भरते समय मौके पर ही उपभोक्ता और जाँच अधिकारी के हस्ताक्षर मोबाइल स्क्रीन पर होंगे। जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार इस एप से बिजली छीजत में कमी भी अनुमानित है।
ऎसे काम करेगी “विजिलेंस एप , एएपके माध्यम से जांच
अधिकारी जिस परिसर की जांच करेंगे,वहां के जिओ कोडनेट स्वतः ही एप से कैप्चर कर लिए जाएंगे। मौके पर लिए फोटो और वीडियो भी स्वतः अपलोड हो जाएंगे। वीसीआर नंबर भी जाँच स्थल पर स्वतः ही जनरेट होंगे। एक बार ऑनलाइन वीसीआर अपडेट होने के बाद जाँच अधिकारी की ओर से इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नही किया जा सकेगा।
विजिलेंस एप” से उपभोक्ता और जोधपुर डिस्कॉम दोनों का होगा लाभ
इस एप की पारर्दशिता से बिजली चोरी की शिकायतों के साथ छीजत में आएगी कमी। सतर्कता जांचों में होगी पारर्दशिता से उपभोक्ताओं में बढ़ेगा विश्वास। जाँच के साथ ही उपभोक्ता को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा सम्पूर्ण जाँच की सूचना उपलब्ध होगी। एप के माध्यम से जुर्माना राशि की गणना भी विनिमायक आयोग की ओर से निर्धारित प्रावधानों अनुरूप स्वतः ही हो जाएगी, ऎसे में त्रुटी की सम्भावना भी नही रहेगी।
जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री अविनाश सिघवी के अनुसार इस एप से विजिलेंस प्रक्रिया में पारर्दशिता तो आएगी ही साथ ही, बिजली की छीजत को कम करने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया की यह एप विद्युत् नियामक आयोग के नियमों के अनुरूप ही तैयार करवाई गयी है और जयपुर डिस्कॉम द्वारा इसके सफल उपयोग के बाद अब यह जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारयों और उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही लांच की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें