सांथू के गायत्री आश्रम में किया पौधारोपण - JALORE NEWS
![]() |
Plantation-done-in-Gayatri-Ashram-of-Santhu |
सांथू के गायत्री आश्रम में किया पौधारोपण - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 21 जुलाई 2021 ) बागरा निकटवर्ती गांव सांथू के समीप बाबा श्री रामदेव मंदिर में स्थित गायत्री आश्रम में बुधवार को हरियाला धाम अभियान को लेकर मंदिर के महाराज विष्णु स्वरूपजी के सानिध्य में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई इस दौरान बागरा थाना अधिकारी तेजू सिंह व महाराज के हाथों से विभिन्न किस्म के करीब दो दर्जन पौधे लगाए गए मंदिर के विष्णु स्वरूपजी महाराज ने कहा कि अभियान के तहत बगीचे में दर्जनों पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का जिम्मा सौंपा जाएगा इस दौरान थाना अधिकारी ने कहा कि इन पौधों की बच्चों की तरह देखभाल करनी चाहिए एवं नियमित रूप से पौधारोपण कर हरियाला अभियान में भागीदारी निभानी चाहिए इस अवसर पर बागरा के पूर्व उपसरपंच गंगा सिंह सिंधल, वेलाराम, रामाराम , बीट प्रभारी भजन विश्नोई, श्रवण कुमार, खीम सिंह समेत कई जने मौजूद रहे।
Plantation done in Gayatri Ashram of Santhu - JALORE NEWS
JALORE (JULY 21, 2021) A plantation campaign was started on Wednesday in the Gayatri Ashram located in Baba Shri Ramdev temple near Santhu village near Bagra, under the guidance of Maharaj Vishnu Swarupji of the temple, during which Bagra police station officer Teju Singh and About two dozen saplings of different types were planted by Maharaj's hands. Vishnu Swaroopji Maharaj of the temple said that under the campaign, the responsibility of taking care of them would be entrusted by planting dozens of saplings in the garden, during which the police officer said that these plants should be taken care of like children. On this occasion, former Deputy Sarpanch of Bagra Ganga Singh Sindal, Velaram, Ramaram, beat in-charge Bhajan Vishnoi, Shravan Kumar, Khim Singh were present on this occasion.
एक टिप्पणी भेजें