अलीगढ़ जिले से खबर - गर्भवती महिला को कोविड संक्रमण होने का खतरा - JALORE NEWS
![]() |
Pregnant-women-should-take-special-care-of-their-health-even-during-the-Corona-period |
कोरोना काल में भी गर्भवती महिलाएं रखें अपनी सेहत का खास खयाल - Pregnant women should take special care of their health even during the Corona period
अलीगढ़, ( 06 जुलाई 2021 ) जिला स्वास्थ विभाग की ओर से लगातार महिलाओं की सेहत का पूरा ख्याल रखा जा रहा है । साथ ही समय-समय पर विभाग की ओर से हर गर्भवती को भी अपनी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है ।
मोहनलाल गौतम राजकीय महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षका (सीएमएस) डॉ रेनू शर्मा ने बताया कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं में बहुत से बदलाव होते हैं । वही लोकडाउन की वजह से भी मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा असर पड़ सकता है । इसलिए गर्भवती महिलाओं को विशेष रुप से ख्याल रखने की आवश्यकता है । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से विशेष एहतियात बरतने के बारे में गर्भवती महिलाओं को जानकारी दी जा रही है ।
---------
कोरोना संक्रमित होने पर तनाव ना लें: डॉ रेनू शर्मा
यदि गर्भवती महिला कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाती है तो उसे आम कोविड मरीजों के समान ही कोविड के नियमों का पालन करना होगा । उन्होंने कहा महिलाएं पहले खुद को आइसोलेट कर लें और परिवार व अन्य किसी भी व्यक्ति से ना मिले । अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो उनसे भी दूरी बनाए रखें, डॉक्टर की सलाह के अनुसार की दवा लें और कोई भी गर्भवती महिला इस दौरान तनाव ना ले ।
--------
खतरे के लक्षण दिखें तो जाये स्वास्थ्य केंद्र:
चिकित्सकों का कहना है कि यदि गर्भवती महिला में खतरे के कोई भी लक्षण हो या गर्भावस्था 6 माह या उससे अधिक का हो तो प्रसव पूर्व खून की जांच, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच डॉक्टर की सलाह पर जरूर करवाएं ।
--------
जरूरी है 7 सावधानियां:
-मास्क का उपयोग अधिक से अधिक करें । इसे आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं ।
-आपस में बातचीत करते समय कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखें और घर के अन्य सदस्यों से अलग एक कमरे में रहें ।
-हर 4 से 6 घंटों में साबुन व पानी से हाथ धोते रहें ।
-मुख्यता खाना बनाने और खाना खाने से पहले खांसते व छींकते समय साफ रुमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करें ।
-टिशू को कूड़ेदान में फेंके वह रुमाल को अच्छे से दुलकर ही पुनः प्रयोग करें ।
एक टिप्पणी भेजें