बापू बाल मंदिर जालोर टीकाकरण केंप में 216 लोगों ने टीकाकरण करवाया - JALORE NEWS
![]() |
216-people-got-vaccinated-in-Bapu-Bal-Mandir-Jalore-vaccination-camp |
बापू बाल मंदिर जालोर टीकाकरण केंप में 216 लोगों ने टीकाकरण करवाया - JALORE NEWS
जालौर ( 20 सितंबर 2021 ) दिनांक 20-09-2021 को बापू बाल मंदिर वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से अधिक आयु वर्ग के महिला और पुरुषो के लिए मेगा वैक्सीनेशन (टीकाकरण)कैंप का आयोजन SDM साहब चम्पालाल के दिशा-निर्देश अनुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ।
रमेश कुमार गहलोत ने बताया कि बापू बाल मंदिर टीकाकरण केंद्र पर सुबह से ही टीका लगवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी और आए हुए सभी लोगों ने अपनी बारी आने पर शांतिपूर्ण तरीके से टीका लगवाया शिविर प्रभारी हकमाराम चौधरी मेडिकल टीम से माधुरी कम्प्यूटर आपरेटर राकेश, जावेद खान और बुथ लेवल अधिकारी खुशवंत नाग, रामनिवास, कमलेश भट्ट, नगर परिषद कार्मिक मांगूशाह और कोविड सहायक, देवी, कल्याण सिंह,चेतन और बापू बाल मंदिर के आशा मीनाक्षी और सहायिका सोहनी देवी , के सानिध्य देखरेख मे 18 से अधिक उम्र के महिला और पुरुषो ने उत्साहपूर्ण माहौल मे शांतिपूर्वक सोशियल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कोरोना की
कोविशील्ड की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई । वैक्सीनेशन करवाने वाले सभी महिला और पुरुषो मे वैक्सीनेशन लगवाने के बाद उत्साहित माहौल देखने को मिला।
एक टिप्पणी भेजें