सीनियर डिविजन एनसीसी कैडेट्स के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ - JALORE NEWS
![]() |
Annual-training-camp-of-Senior-Division-NCC-Cadets-inaugurated |
सीनियर डिविजन एनसीसी कैडेट्स के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ - JALORE NEWS
भीनमाल ( 19 सितम्बर 2021 ) चतुर्थ राजस्थान (ई) कम्पनी के तहत सीनियर डिविजन एनसीसी कैडेट्स के पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ स्थानीय जी के गोवाणी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय महाविद्यालय के अलावा वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर के कैडेट्स भी भाग ले रहे है।
कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सोनल चन्द्र के निर्देशन में आयोजित हो रहे इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भारतीय सेना के नायब सुबेदार सवाईसिंह शेखावत के नेतृत्व में हवलदार इन्द्रजीत सिंह व हवलदार सुनील कुमार द्वारा कैडेट्स को सेना से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की गयी।
एनसीसी प्रभारी मेजर कोमल कत्याल ने बताया कि शिविर के प्रथम दिवस एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल, इन्फेन्ट्री यूनिट के हथियारों की जानकारी, राजकीय चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ श्री बगदा राम ने प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी प्रदान की। शिविर में सहयोग हेतु एएसआई श्री कल्याण सिंह व महिला कॉन्स्टेबल श्रीमती लुंगा देवी भी उपस्थित थे। राजकीय सीनियर स्कूल भीनमाल के एनसीसी प्रभारी श्री मुकेश सन्देशा के अलावा इस शिविर में 80 सीनियर डिविजन कैडेट्स व 27 सीनियर विंग के द्वितीय व तृतीय वर्ष के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें