भाजपा महिला मोर्चा ने मंत्री को तत्काल हटाने की मांग , जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन - JALORE NEWS
BJP-Mahila-Morcha-demanded-immediate-removal-of-the-minister |
भाजपा महिला मोर्चा ने मंत्री को तत्काल हटाने की मांग , जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन - JALORE NEWS
जालौर ( 27 नवम्बर 2021 ) भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी के नेतृत्व में आज माननीय राज्यपाल महोदय राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया
जिसमें महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री मण्डल विस्तार के दौरान नयें मंत्री बनाये गये राजेंद्रसिह गुढा जो की झुझनु जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कर महिलाओं का अपमान किया है । ऐसे अशोभनीय बयान वाले मंत्री को तत्काल हटाने की मांग करती हूँ । मंत्री पौख गांव में विवादित बयान दिया खराब सड़कों की शिकायत कर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेरे गांव में कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़के बननी चाहिए पहले इन मंत्री ने बोला की हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़के बननी चाहिए, फिर वो बोले कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई है अब सड़के कैटरीना कैफ के गालों जैसी होनी चाहिए । इस तरह एक महिला का नाम लेकर महिलाओं का अपमान किया है ऐसे मंत्री को कुर्सी पर बैठने का कोई हक नहीं है ऐसे मंत्री को तुरंत प्रभाव से हटाया जाये ।इन्होंने महिलाओं के बुढ़ापे और गाल जैसे अशोभनीय शब्दों को बोल कर अपनी मानसिकता का उदाहरण दिया है इनके खिलाफ धारा 354 में मुकदमा दर्ज होना चाहिए । जनता ने महिलाओं ,किसानों ने इस तरह के अशोभनीय टिप्पणी शब्दों के लिए नहीं सरकार में बिठाया था ऐसे शब्दों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए ।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सुश्री उर्मिला दर्जी, जिला महामंत्री अंजना सोलंकी, जिला मंत्री गायत्री गौड़, उपाध्यक्ष मौसमी देवी, हरिया दैवासी, ममता चौहान, साचोर नगर अध्यक्ष शर्मिला शर्मा,भाद्राजुन मंडल अध्यक्ष पिंकी शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य इन्दु चौधरी, शान्ता देवी दैवासी,साचोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वाली देवी, भीनमाल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डाई बहन, आहोर मंडल अध्यक्ष शान्ति देवी, चादराई मंडल अध्यक्ष हरकु देवी,रामसीन मंडल अध्यक्ष सविता गोस्वामी, सहित कई महिला मोर्चा की कार्यकता उपस्थित रही ।
एक टिप्पणी भेजें