24 से 29 तारीख तक सम्मेलन को लेकर पीले चावल बांट - JALORE NEWS
Distribute-yellow-rice-for-the-conference-from-24th-to-29th |
24 से 29 तारीख तक सम्मेलन को लेकर पीले चावल बांट - JALORE NEWS
जालौर ( 26 नवम्बर 2021 ) बागोड़ा उप शाखा अध्यक्ष बाबूलाल सियाग ने बताया कि 29 तारीख को सेवाड़ा चौहान चितलवाना में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला सम्मेलन होने जा रहा है उस के उपलक्ष में दिनांक 24 से लेकर के आज दिन तक बागोड़ा के हर एक विद्यालय डोर टू डोर पदाधिकारी घूमते हुए शिक्षक साथियों को पीले चावल और पोस्टर पत्रिका दे रहे हैं जिसमें सभाअध्यक्ष गिरधारी प्रजापत उपाध्यक्ष गेनाराम चौधरी संगठन प्रचारक वीरमा राम सारण राम पादरिया मनोज सियाग हनुमान पवार भगत सिंह सोढा शहीद कई विद्वान साथी साथ में रहे दिनांक 24 को मोर सिम दम बढ़िया बागोड़ा बाल ने हुक्का बार मेडा बड़ा नया डूंगरवा रहा लूणावास सहित सैकड़ों स्कूलों में घूमते हुए पीली चावल दे रहे हैं दुकानदार बहुत ही जोर घमंड है अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमहामंत्री पूनम किशन लाल सारण चुन्नीलाल डूकिया मोहन साहू जिला अध्यक्ष रामनिवास साहू के आह्वान पर हजारों की संख्या में शिक्षक बंधु सम्मेलन में शिरकत करेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें