शनिवार को परावा में होगा शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
Camp-will-be-organized-in-Parawa-on-Saturday |
शनिवार को परावा में होगा शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 26 नवम्बर 2021 ) जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत 27 नवम्बर, शनिवार को परावा ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि अभियान के तहत 27 नवम्बर को चितलवाना पंचायत समिति की परावा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होगा जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा। वही प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सांचौर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 21 के लिए सांचौर नगरपालिका परिसर में कैंप आयोजित किया जायेगा।
Camp will be organized in Parawa on Saturday - JALORE NEWS
JALORE (26 November 2021) Under the campaign-2021 with the administration villages in the district, a camp will be organized in Parava Gram Panchayat on Saturday, November 27.
District Collector Namrata Vrishni informed that under the campaign, a camp would be organized in Parava Gram Panchayat of Chitalwana Panchayat Samiti on November 27 in which the problems of the villagers would be resolved on the spot. Under the campaign with the same administration cities, a camp will be organized for Ward No. 21 of Sanchore Panchayat Samiti in Sanchore Municipal Complex.
एक टिप्पणी भेजें