जावाल मे डॉ.अंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित, ग्रामीणों मे फुटा आक्रोश - JALORE NEWS
Many-organizations-including-Bhim-Aami-submitted-a-memorandum |
भीम आमी सहित कई संगठनों ने सौपा ज्ञापन - Many organizations including Bhim Aami submitted a memorandum
जालौर ( 28 नवम्बर 2021 ) जावाल के हरजी चौराहा स्थित डॉ. भीमराव अम्बेङकर की प्रतिमा को शनिवार रात्रि को असमाजिक तत्व ने खण्डित कर दी। जिसकी जानकारी रविवार सुबह लोगो को मिलने पर आक्रोश फूटा, घटना को गंभीर देखते हुए सिरोही डीएसपी मदनसिंह, बरलुट थानाधिकारी शंकर लाल मौके पर पहुंचे। डीएसपी मदन सिंह ने माहौल को देखते हुए बड़ी तादात में पुलिस बल तैनात किया। साथ ही एसएफएल, सीसीटीवी कैमरे की जॉच टीम घटित कर दे दिये। टीमें सुबह से जांच में लगी।
उधर घटना की जानकारी आसपास गांवो एंव भीम आर्मी को मिलने पर तुरन्त मौके पर पहुंचे। दिनभर दोर्षियो को जल्द पकने के लिए मांग करते रहे।
संगठनों किया विरोध, सौपा ज्ञापन
जावाल नगर पालिका होने के बाद भी ऐसी शर्मशार घटना हो गई। और डॉ.भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया । जिसका विरोध जताते हुए अर्न्तराष्ट्रिय मानव अधिकारी सुरक्षा संगठन, भीम आर्मी, डॉ. भीमराव सेवा समिति सहित कई संगठनों ने ज्ञापन सौपा दिया।
डीएसपी ने दोर्षियो का राजफाश करने दिया भरोसा
धरना स्थल पर डीएसपी मदन सिंह आशवासन देते हुए कहां कि दोर्षियों का जल्द राजफाश होगा, सारी टीमें जांच में लगी हुई है।
भीम आर्मी धरने पर बैठी
भीम आमी प्रदेश सचिव मोतीलाल हिरागर एंव भीम आर्मी दिनभर धरने पर बैठ गई। और दार्षियो का राजफाश होने के बाद ही हठने का ऐलान किया है। जनप्रतिनिधि पहुंचे घटना स्थल
मूर्ति की जानकारी मिलने पर दिलिप सिंह मांडाणी, सिरोही प्रधान हंसमुख मेघवाल, नारायण सिंह देलदर मौके पर पहुंचे । घटना को शर्मशार बताया। और जल्द दार्षियो पकड़े का भरोसा दिया।
एक टिप्पणी भेजें