गांव मुडतरा सिली मे हुई नकबजनी की वारदात का 24 घण्टों में ही खुलासा दो मुलजिम गिरफतार बरामदगी के प्रयास जारी - JALORE NEWS
Two-accused-arrested-within-24-hours |
गांव मुडतरा सिली मे हुई नकबजनी की वारदात का 24 घण्टों में ही खुलासा दो मुलजिम गिरफतार बरामदगी के प्रयास जारी - JALORE NEWS
जालौर ( 28 नवम्बर 2021 ) जालोर घटना का विवरण : दिनांक 25.11.2021 को प्रार्थी राजेन्द्र कुमार पुत्र रमेश जाति लखारा निवासी मुड़तरासिली ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश कर नकबजनी का प्रकरण दर्ज करवाया । प्रार्थी राजेन्द्र कुमार के बस स्टेण्ड मुडतरा सिली पर दुकान है । दिनांक 25.11.2021 को जब प्रार्थी राजेन्द्र कुमार अपनी दुकान खोलने के लिये आया तो दुकान के ताले टुटे हुए पाये गये । दुकान में से सामान व नगद रूपये चोरी होना बताया मजमुन रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 189 दिनांक 25.11.2021 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के नकबजनी की वारदात का शीघ्र खुलासा करने के आदेशानुसार , डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर , शंकरलाल आरपीएस वृताधिकारी वृत भीनमाल के निकटतम सुपुरविजन मे मन अरविन्द कुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी रामसीन के नेतृत्व में गठित टीम सरिता बिश्नोई उनि भागीरथ राम एएसआई आशाराम कानि 1034 द्वारा दिनांक 26.11.2021 को दौराने गस्त मौजा आबादी मुडतरा सिली से शक के आधार पर दो व्यक्तियों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई । अनुसंधान व पुछताछ से प्रकरण हाजा में मुलजिम नारायण पुत्र फुलाजी जाति बागरी निवासी मुडतरा सिली , जितु पुत्र किशन उर्फ किनाराम जाति बागरी निवासी मुडतरा सिली को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान व बरामगदगी के प्रयास जारी है ।
एक टिप्पणी भेजें