मारु लोहार समाज यूवा संगठन द्वारा पंचम महा जागरण का दो दिवसीय आयोजन सम्पन्न- JALORE NEWS
Maru-Lohar-Samaj-Youth-Organization-organized-a-two-day-event-of-Pancham-Maha-Jagran |
मारु लोहार समाज यूवा संगठन द्वारा पंचम महा जागरण का दो दिवसीय आयोजन सम्पन्न- JALORE NEWS
टीकमाराम भाटी भीनमाल
जालौर ( 28 नवम्बर 2021 ) भीनमाल निकटवर्ती सुन्धा माता मंदिर प्रांगण में श्री मारु लोहार युवा संगठन द्वारा दो दिवसीय महा जागरण समारोह का आयोजन हरवर्ष की भाँति इस वर्ष भी शुक्रवार व शनिवार को सुधा पर्वत पर आयोजीत हुआ।
बाबुलाल सोलंकी दासपा ने बताया कि महा जागरण में श्रीमारु लोहार युवा संगठन द्वारा शुक्रवार को भव्य भजन संध्या समारोह सम्पन्न हुआ, भजन कलाकार के रूप में प्रकाश थुर, मफाराम, अर्जुन जेरण, अर्जुर कातरला ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।शनिवार को समाज विकास व वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा संगठन द्वारा प्रस्तुत किया गया।
समारोह में बाबूलाल सोलंकी, अजयभाई, ईश्वरलाल रेवतडा, महेंद्र पराड़िया, देशाराम विराणा, आसाराम धाणसा, भवर गजीपुरा, कालूराम नून, जयंतिलाल थलवाड़, मुकेश कुमार, शांतिलाल पराडिया खानपुर, मदन दासपा, जीवाराम मडगांव, मनरुपजी पडियार, वागजी राठौड़, सोवलाजी मोरसीम, सोवलाजी जेरण,बगदाजी पराडिया फूलाजी सोलंकी, तेजाजी डाभी सुरेशजी रेवतडा, ओखारामजी दांतीवास, सकाजी जुंजाणी, कांतिलाल सोलंकी सहित सैकड़ों समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें