विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Meeting-concluded-regarding-special-brief-revision-program |
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 22 नवम्बर 2021 ) जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्हांने 28 नवम्बर को पंचायत व नगरीय निकायों में क्लस्टर कैम्प एवं ईएलसी बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने वोटर हेल्प लाईन एप डाउनलोड करवाने के साथ ही 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं व महिलाओं सहित पात्र मतदाताओं का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्प लाईन एप में मतदाताओं को नव मतदाता पंजीकरण, पता परिवर्तन व ईपिक में संशोधन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अधिकतम पात्र लोगों का मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने वाले संस्थान या कार्मिक को जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिले में 30 नवंबर तक अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या करेंग,े वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 में आवेदन कर सकते हैं। यदि मतदाता सूची की विद्यमान प्रविष्टि के क्रम में किसी प्रकार का आक्षेप हो तो उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत मतदाता द्वारा फॉर्म-7 में आक्षेप प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत मतदाता यदि अपनी प्रविष्टि में किसी प्रकार का संशोधन करवाने चाहते हैं तो फॉर्म-8 में आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन वोटर हेल्पलाईन ऐप द्वारा ऑनलाइन किए जा सकते है अथवा आवेदन पत्र बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, हटवाने अथवा संशोधन करवाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम दिनांक 30 नवम्बर, 2021 है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार मीणा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शिक्षण संस्थाओं में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में क्विज व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करे साथ ही वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़े जावें।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल, आईसीडीएस के उप निदेशक अशोक विश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टीमाराम मीणा, पीजी कॉलेज की प्राचार्य रंजना जायसवाल, नगर परिषद आयुक्त महिपालसिंह, चुनाव शाखा प्रभारी मनोहरसिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें