मैत्रीवाड़ा शिविर में 511 आवासीय पट्टे जारी किये गये - JALORE NEWS
511-residential-leases-issued-in-Maitriwada-camp |
मैत्रीवाड़ा शिविर में 511 आवासीय पट्टे जारी किये गये - JALORE NEWS
जालोर ( 22 नवम्बर 2021 ) प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत रानीवाड़ा पंचायत समिति की मैत्रीवाडा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 511 आवासीय पट्टे जारी कर लाभार्थियों को प्रदान किये गये।
शिविर में पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने 511 आवासीय पट्टो को लाभार्थी ग्रामीणों को वितरित किये तथा ग्रामवासियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। शिविर में पट्टा प्राप्त होने की खुशी में अनुसूचित जाति, जनजाति व विशेष पिछड़ा वर्ग सहित पात्र लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।
आवासीय पट्टे मिलने से लाभार्थियों को अपने आवास का मालिकाना हक मिला जिससे इन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं सहित ऋण आदि का लाभ मिल सकेगा।
शिविर में उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित, तहसीलदार नारायणलाल सुथार, सरपंच सीता देवी देवासी, ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार मेघवाल एवं समस्त विभागों के अधिकारी-कार्मिक, वार्ड पंच व ग्रामीण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें