19 सह खातेदारों ने आपसी सहमति से किया भूमि का बंटवारा - JALORE NEWS
19-co-khedars-divided-the-land-with-mutual-consent |
19 सह खातेदारों ने आपसी सहमति से किया भूमि का बंटवारा - JALORE NEWS
जालोर ( 22 नवम्बर 2021 ) प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान बावरला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 19 सह खातेदारों की आपसी सहमति से भूमि का बंटवारा किया गया।
बावरला में खातेदार उकाराम, केसी, गंगाराम, चेलाराम, तगीदेवी, थानाराम, भूरी देवी, भलाराम, भोमाराम, भोलाराम, मानाराम, मालाराम, रतनाराम, रिडमलराम, लीलाराम, श्रवण कुमार, शिवाराम, संतोक व सांवलाराम के नाम 8.90 हैक्टेयर भूमि आई हुई है। शिविर के दौरान शिविर प्रभारी की समझाईश पर 19 सहखातेदारों के नाम 8.90 हैक्टेयर भूमि का जमाबंदी अनुसार बावरला पटवारी द्वारा बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तहसीलदार सांचौर द्वारा बंटवारे को स्वीकृत कर 19 सह खातेदारों को अलग-अलग जमाबंदी की प्रति प्रदान की गई।
शिविर के दौरान सभी खातेदारों ने भूमि के बंटवारे से अपने नाम की जमाबंदी प्राप्त होने की खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री सुखराम विश्नोई व प्रशासन का आभार जताते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की सराहना की।
शिविर में 9 बंटवाडा, 297 नाम सम्मानजनक, 250 म्यूटेशन, 152 आवासीय भूमि पट्टे, 3 नये विद्युत कनेक्शन, 3 नये मीटर, 4 नये जॉब कार्ड, 30 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 12 सोसायटी के नये सदस्य, 13 रोडवेज पास, 5 पालनहार, 5 दिव्यांग प्रमाण पत्र व 20 जन आधार सहित विभिन्न विभागों द्वारा शिविर स्थल पर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी ओमप्रकाश, तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, विकास अधिकारी तुलसाराम पुरोहित, नायब तहसीलदार वीरमाराम राणा, सरपंच रायसिंगाराम व सत्येन्द्र विश्नोई सहित 22 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
शिविर स्थल पर सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा प्रकाशित सामग्री पुस्तिका सुजस व जनघोषणा पत्र एवं फ्लैगशिप योजनाओं के फोल्डर का भी वितरण किया जा रहा है साथ ही शिविर स्थलों पर लगे ”आज मेरा काम हुआ मैं खुश हूं” लिखे सेल्फी प्वाइंट भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें