जावाल हरजी रोड़ स्थित पुरानी स्कूल की ढई नीव, कभी भी गिर सकती है स्कूल की ओर दीवार नगर पालिका ने नही दी थी एनओसी - JALORE NEWS
Two-and-a-half-foundations-of-the-old-school-located-on-Jawal-Harji-Road |
जावाल हरजी रोड़ स्थित पुरानी स्कूल की ढई नीव, कभी भी गिर सकती है स्कूल की ओर दीवार नगर पालिका ने नही दी थी एनओसी - JALORE NEWS
जावाल ( 22 नवम्बर 2021 ) हरजी रोङ स्थित ऑल्ड स्कूल (हिरागर बस्ती) की सोमवार को अचानक नीव ढ़ह गई। वहीं जानकारी मुताबिक पिछले कुछ दिनों से मंझिल निर्माण कार्य चल रहा है। और स्कूल की दीवार की नींव को भी नीचे तक मंझिल निर्माण हेतु खोदने से कमजोर नीव अचानक धराशाही हो गयी।
हांलाकि गनीमत ये रही है कि इस दौरान कोई पास नही था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
दीवार का क़भी भी गिरने का बना हुआ है अंदेशा
जावाल हरजी रोड़ स्थित पुराने स्कूल दीवार की नीव गिरने अब कयास लगाये जा रहे है कि दिवार ओर गिर सकती है।
वहीं स्कूल नीव की रेत एंव सीमेंट मसाला भी धीरे धीरे खीचक रहा है जिससे लोगो को डर छता रहा है।
हादसे के दौरान बंद थी स्कूल
जानकारी के मुताबिक गिरने वाली स्कूल 9_10 साल पहले हरजी रोड़ स्थित रा.उ.प्रा.विद्यालय नई आबादी में पहले ही शिप्ट चुकी है। जिससे बचचे नही औऱ स्कूल बंद होने से बड़ा हादसा टल गया।
नगर पालिका नही दी थी एनओसी
जावाल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि भूखण्ड़ पर निर्माण कार्य के लिए कोई NOC नही ले रखी है। इसको लेकर नोटिस भी दे दिया था फिर भी कार्य चल रहा था।।
एक टिप्पणी भेजें