बागोड़ा तहसील में प्रस्तावित 2 नवीन राजस्व ग्रामों के संबंध में आपत्तियाँ आमंत्रित - JALORE NEWS
Objections-invited-regarding-proposed-2-new-revenue-villages-in-Bagoda-Tehsil |
बागोड़ा तहसील में प्रस्तावित 2 नवीन राजस्व ग्रामों के संबंध में आपत्तियाँ आमंत्रित - JALORE NEWS
जालोर ( 22 नवम्बर 2021 ) जिले में बागोड़ा तहसील में प्रस्तावित 2 नये राजस्व ग्रामों के नामकरण व नवसृजन के संबंध में 6 दिसंबर तक आपत्तियाँ आमंत्रित की गई है। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि बागोडा तहसीलदार द्वारा नवीन राजस्व ग्रामों के सृजन का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिसके अनुसार बागोड़ा तहसील के मूल राजस्व ग्राम रंगाला से धीरखों की ढाणी तथा लूम्बाराम बांता की ढाणी से डउकीयों की ढाणी प्रस्तावित नवीन राजस्व ग्रामों के नामकरण अथवा नवसृजन के संबंध में आपत्तियाँ आमंत्रित की गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को उक्त प्रस्तावित नवीन राजस्व ग्रामों के नामकरण अथवा नवसृजन के संबंध में अन्य किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वह 6 दिसम्बर तक जिला कलक्टर (भू.अ.) कार्यालय जालोर में पत्र के माध्यम से कार्यालय दिवसों में प्रस्तुत कर सकता है इसके पश्चात् प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
Objections invited regarding proposed 2 new revenue villages in Bagoda Tehsil - JALORE NEWS
In JALORE (November 22, 2021) objections have been invited till 6th December regarding the naming and new creation of proposed 2 new revenue villages in Bagoda tehsil. District Collector Namrata Vrishni informed that the proposal for creation of new revenue villages has been received by the Bagoda Tehsildar, according to which the original revenue village of Bagoda tehsil, Rangala to Dhirkhon ki Dhani and Lumbaram Banta's dhani to Daukiyon ki Dhani, proposed the naming or new creation of new revenue villages. Objections have been invited in respect of He told that if any person has any objection regarding the naming of the above proposed new revenue villages or any other kind of new creation, then he can reach the District Collector (L.A.) office Jalore till 6th December through letter in office days. No consideration will be given to the objections received after this.
एक टिप्पणी भेजें