ओमिक्रोन को देखते हुए जनपद अलीगढ़ का स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क - JALORE NEWS
A-Kovid-positive-patient-found-in-the-district-during-RTPCR-test |
आरटीपीसीआर जांच के दौरान जिले में मिला एक कोविड पाज़िटिव मरीज - A Kovid positive patient found in the district during RTPCR test
अलीगढ़ ( 21 दिसम्बर 2021 ) ओमीक्रोन को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाकर विदेश से आये लोगों की स्क्रीनिंग शुरू हो गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजारों में, दुकानों और फेरी लगाने वालों की कोरोना टेस्ट करा रही है। फिर भी लोग कोविड को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के विदेशों में फैलाव को देखते हुए मास्क लगाने, दो गज दूरी तथा हाथ साफ करने का निर्देश दिया है।
डॉ. आनन्द उपाध्याय, सीएमओ।
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रोन के निर्देशों को लेकर काफी गंभीर है। बजारों में लोग बिना मास्क लगाये घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को हाथ धुलाने के साथ-साथ सेनिटाइजेशन एवं शारीरिक दूरी का पालन व बच्चों को घर परिवार में जागरूक करने के लिए प्रेरित करें।
जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. शोएब अंसारी का कहना है कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। विदेशों से आने वालों की निगरानी की जा रही है। गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की तैयारी है। उन्होंने बताया कि लोगों को इससे डरने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। सभी टीकाकरण कराएं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
नोडल अधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर ने कहा कि ओमिक्रोन को लेकर शासन के निर्देशों से स्वास्थ्य अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों को अवगत करा दिया गया है और कोविड गाइड लाइन का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है।
डीआईओ डॉ. एमके माथुर ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए मास्क बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुंह और नाक को अच्छे से ढकते हुए मॉस्क लगाने के बाद ही घर से निकलें और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। वह अवश्य टीका लगवाएं। टीका लगवाने से कोविड की गंभीरता का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। साथ ही जिन लोगों ने अभी तक केवल टीका की एक डोज ली है वह समय पर दूसरी डोज भी अवश्य लें।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए पर्याप्त मात्रा में जनपद पर वैक्सीन उपलब्ध है।
---------
ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क:
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इन दिनों शादियों के सीजन की वजह से बाजारों में भारी भीड़-भाड़ उमड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दुकानदारों और सड़क किनारे पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों का कोरोना टेस्ट करने पहुंच रही है।
एक टिप्पणी भेजें