उपचुनाव में भाजपा ने जीत का किया दावा, नगर परिषद वार्ड 29 के पार्षद पद के लिए हुआ मतदान - JALORE NEWS
Anti-incumbency-wave-in-public-Khandelwal |
जनता में सत्ता विरोधी लहर : खण्डेलवाल - Anti -incumbency wave in public: Khandelwal
सिरोही ( 21 दिसम्बर 2021 ) सिरोही जिला मुख्यालय पर नगरीय निकाय उपचुनाव के दौरान नगर परिषद सिरोही के वार्ड संख्या 29 में पार्षद पद के चुनाव मे मतदान के बाद भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने भाजपा उम्मीदवार वसन्ती पटेल की जीत का दावा करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ कॉन्ग्रेस पार्टी द्वारा वार्ड मे दलबल सहित सारी मशीनरी झोकने के बावजूद मतदाताओं ने चुनावी रुझान में कांग्रेस को स्पष्ट रूप से नकार दिया है, कहा कि इस चुनाव परिणाम में सत्ता विरोधी लहर स्पष्ट दिखाई देगी और कॉन्ग्रेस के स्थानीय नेताओं को पंचायती राज चुनाव की तरह करारा सबक मिलेगा।
मंगलवार को स्थानीय सर के एम विद्यालय के मतदान केंद्र के आसपास दिनभर राजनीतिक गहमागहमी का माहौल बना रहा। उल्लेखनीय है कि विगत कोरोना काल में स्थानीय भाजपा पार्षद श्रीमती हंजादेवी का देहांत हो गया था इस उपचुनाव में भाजपा ने दिवंगत पार्षद के सेवा कार्य और अच्छी छवि के मद्देनजर उनकी पुत्रवधू बसंती को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया।
मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने घरों से मतदाताओं को निकाल कर मतदान केंद्र तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की। इस मौके पर सिरोही प्रधान हँसमुख मेघवाल सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी प्रत्याशी के बूथ टेबल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर सुरेश सगरवंशी, महिपालसिंह चारण, वीरेंद्र एम चौहान, प्रतिपक्ष नेता मगनलाल मीणा, नारायण देवासी, हेमलता पुरोहित, पार्षद मणिदेवी माली, गीता पुरोहित, प्रवीण राठौड़, गोपाल माली, गोविंद माली, महेंद्र माली, अजय भट्ट, श्रीमती प्रीति चौहान, दमयंती डाबी, प्रकाश पटेल, जब्बरसिंह चौहान, विजय पटेल, अशोक मीणा, हरिकिशन रावल, रमजान खान, महेंद्र खंडेलवाल, दिनेश प्रजापत, अरुणा खेवाल, लता पटेल, कन्हैयालाल, रणछोड़ प्रजापत, गौरव काशिवा, अनिल प्रजापत, हिमांशु वाघेला, रेखा जीनगर, जोशना सुथार, संतोष पटेल, नारायण माली समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें