कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर आज मोदी ने अफसरों की मीटिंग लिए , क्या बोला जाने - JALORE NEWS
Ban-on-Christmas-and-New-Year-celebrations-in-Delhi |
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर आज मोदी ने अफसरों की मीटिंग लिए , क्या बोला जाने - JALORE NEWS
दिल्ली ( 23 दिसम्बर 2021 ) कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम अफसरों के साथ हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की। शाम साढ़े 6 बजे से शुरू हुई यह मीटिंग करीब एक घंटे चली। बैठक में हेल्थ मिनिस्ट्री समेत कई विभागों के अफसर शामिल हुए।
मीटिंग में ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री का मेन फोकस 3 बातों पर रहा। पीएम ने बैठक में अब तक के हालात की जानकारी ली साथ ही सरकार की तैयारियों को भी समझा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अफसरों को दवाई और ऑक्सीजन के स्टॉक को बेहतर करने के निर्देश दिए।
पीएम ने देशभर में वैक्सीनेशन को बढ़ाने की ओर भी तेजी से काम करने को कहा। मोदी ने अफसरों को उन जिलों की पहचान करने के निर्देश दिए जहां वैक्सीनेशन की स्थिति अभी ठीक नहीं है। उन्होंने अफसरों से कहा कि वे राज्य से बात कर वैक्सीनेशन में आने वाली परेशानियों को लेकर बातचीत करें और उसे जल्द से जल्द ठीक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने पर फोकस करें।
देश में ओमिक्रॉन के कुल केस बढ़कर 355 हुए
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है। नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने चिंता को और बढ़ा दिया है। गुरुवार को 4 राज्यों में ओमिक्रॉन के 64 नए केस सामने आए। इसमें से तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले सामने आए हैं। इसके बाद देशभर में नए वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 355 हो गई है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 65 मामले महाराष्ट्र में सामने आ चुके हैं। 64 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे और 38 केस के साथ तेलंगाना तीसरे नंबर पर है।
दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक - Ban on Christmas and New Year celebrations in Delhi
ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बुधवार को क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी है। बार और सिनेमाघर भी 50% कैपेसिटी के साथ ही खुलेंगे। इसके अलावा भीड़ के इकट्ठा होने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने आदेश जारी कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाए।
100 से ज्यादा देशों में फैला ओमिक्रॉन
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से कई देशों में प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। यह वैरिएंट 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ टेड रोस का कहना है कि दुनिया भर की सरकारों को महामारी को खत्म करने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2022 ऐसा साल होना चाहिए जिसमें हम महामारी को खत्म करें। हर देश की 70% आबादी को अगले साल जुलाई तक वैक्सीन लगा दी जाए तो महामारी को खत्म किया जा सकता है।
महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, मुंबई में मिले 602 नए केस, एक की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1 मौत की भी खबर है.
देश के करीब 17 राज्यों में अमिक्रॉन की दस्तक हो चुकी है. इसमें महाराष्ट्र अब तक टॉप पर हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि हमें कोरोना से बचने के लिए हालातों को गंभीरता से लेने की जरूरत है. क्योंकि हम दोबारा से लॉकडाउन नहीं चाहते हैं. उन्होंने सदन से भी अनुरोध करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क पहनें. साथ ही विपक्षी दल इस मुद्दे पर पूरी जिम्मेदारी से बात करें.
देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है. गुरुवार शाम Omicron के आंकड़ों में बढ़ोतरी होते हुए ये संख्या 300 पार कर गई. जिसके बाद अबतक के मामले 316 हो गए हैं. जिसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 65, दिल्ली में 57, तेलंगाना 38, तमिल नाडु में 34, केरल में 29 और हरियाणा में पहला मामला सामने आ चुका है.
केंद्र ने ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. राज्यों से कहा गया है कि कोरोना के खतरे को हल्के में न लें. साथ ही नए पॉजिटिव केसों के साथ ही इसकी वृद्धि दर पर बारीकी से नजर रखें. कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी बातों का ध्यान रखें.
एक टिप्पणी भेजें