चौराऊ सरपंच निकला एमडी ड्रग्स सप्लायर , ड्रग्स के साथ पकड़े साथी ने बताया था नाम - JALORE NEWS
Chaurau-Sarpanch-turned-out-to-be-MD-drugs-supplier |
चौराऊ सरपंच निकला एमडी ड्रग्स सप्लायर , ड्रग्स के साथ पकड़े साथी ने बताया था नाम - JALORE NEWS
जालोर ( 26 दिसम्बर 2021 ) जालोर जिले की बागरा थाना पुलिस ने एमडी सप्लाई के मामले में सायला पंचायत समिति के चौराऊ सरपंच शनिवार रात गिरफ्तार किया है । फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है । बागरा थानाधिकारी तेजू सिंह और आहोर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह की टीम ने शनिवार रात चौराऊ निवासी अशोक सिंह राजपुरोहित के घर पर दबिश देकर पकड़ा है । वह सायला पंचायत समिति के चौराऊ से सरपंच है । बागरा पुलिस ने 18 नवंबर को एक भीनमाल के दांतिवास निवासी जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार किया था । जिसके कब्जे से मिली 3 ग्राम एमडी बरामद की थी । पूछताछ में आरोपी जगदीश ने एमडी ड्रग्स चौराऊ सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित से खरीदनी बताई थी । पुलिस ने नाम सामने आने पर शनिवार देर रात दबिश देकर चौराऊ सरपंच अशोक को गिरफ्तार किया है ।
2020 के चुनाव में बना था सरपंच पुलिस का कहना है कि सरपंच अशोक सिंह खुद एमडी ड्रग्स का आदि है । इसके साथ - साथ इसकी तस्करी करने का भी काम कर रहा है । साल 2020 के पंचायती राज चुनाव में चौराऊ ग्राम पंचायत से सामान्य की सीट आने से चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल कर ली । साथ ही आरोपी कांग्रेसी कार्यकर्ता भी है ।
एक टिप्पणी भेजें